Buxar News: वाहन जांच में 23 हजार लगाया जुर्माना

यातायात नियमों की अनदेखी तथा अपराध नियंत्रण को लेकर वाहन चालकों की नावानगर पुलिस ने जमकर क्लास लगायी गयी

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | May 9, 2025 7:12 PM

नावानगर. यातायात नियमों की अनदेखी तथा अपराध नियंत्रण को लेकर वाहन चालकों की नावानगर पुलिस ने जमकर क्लास लगायी गयी. इसको लेकर शुक्रवार को डुमरांव बिक्रमगंज पथ पर नावानगर थाना के सामने, केसठ मिठइयां पुल, पचदरवा पुल, सिकरौल मोड़ तथा बुढ़ैला पुल के पास थानाध्यक्ष नन्दू कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने वाहन जांच लगायी. जहां यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों की पुलिस ने जमकर क्लास लगायी. बिना हेलमेट के चल रहे दो पहिया वाहन चालकों तथा चार पहिया वाहन के चालकों को सख्त चेतावनी देकर यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी गयी. वही चेकिंग अभियान में जूता, हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस की जांच की गई जिसमें कई वाहनों में कागजात आदि की कमी रहने पर थाना में 23000 रुपए का चालान काटा गया. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष नन्दू कुमार ने बताया कि वाहन जांच में बिना हेलमेट तथा बिना कागजातों के चल रहे वाहन चालकों तथा यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों से 23000 रुपए का जुर्माना वसूला गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है