Buxar News: 142 किलो प्लास्टिक के सिंगल यूज थैले जब्त

नगर परिषद ने एक बार फिर नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में जुट गया है. जिसके तहत बुधवार को नगर में एक यूज प्लास्टिक के प्रति छापेमारी अभियान चलाया

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | May 8, 2025 10:25 PM

बक्सर

. नगर परिषद ने एक बार फिर नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में जुट गया है. जिसके तहत बुधवार को नगर में एक यूज प्लास्टिक के प्रति छापेमारी अभियान चलाया. इस क्रम में नगर के दो बाजारों से करीब 50 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त किया गया है. इसके साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यवसायियों पर 2 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया गया है. वहीं डुमरांव में भी छापेमारी कर 90 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त किया गया. इस दौरान बाजार में आने वाले खरीददारों एवं दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक से परहेज कर प्रकृति की सुरक्षा में अपनी जिम्मेदारी निभाने की अपील किया. वहीं इस दौरान लोगों को कपड़े की थैला ले कर चलने की अपील की गयी. नगर परिषद बक्सर द्वारा पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गोला बाजार एवं ठठेरी बाजार में एक सघन प्लास्टिक छापेमारी अभियान बुधवार को चलाया गया. अभियान का मुख्य उद्देश्य एकल-उपयोग प्लास्टिक (सिंगल-यूज प्लास्टिक) के उपयोग पर अंकुश लगाना और स्थानीय व्यापारियों व नागरिकों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना था. इस दौरान नगर परिषद की टीम ने दोनों बाजारों में दुकानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों की गहन जांच की. कार्रवाई में कुल 50 किलोग्राम निषिद्ध प्लास्टिक सामग्री जब्त की गई और नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यापारियों पर 2000 रुपये का जुर्माना लगाया गया. नगर परिषद बक्सर के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि यह अभियान स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर को प्लास्टिक प्रदूषण से मुक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने नागरिकों और व्यापारियों से एकल-उपयोग प्लास्टिक का उपयोग बंद करने और पर्यावरण-अनुकूल विकल्प जैसे कपड़े या जूट के थैले अपनाने के प्रति अपील की. नगर परिषद भविष्य में भी इस तरह के अभियान जारी रखेगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी. नागरिकों से अनुरोध है कि वे इस पहल में सहयोग करें और बक्सर को स्वच्छ, सुरक्षित और प्लास्टिक-मुक्त शहर बनाने में योगदान दें. यह अभियान स्वच्छता पदाधिकारी रवि कुमार सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ. जिसमें सिटी मैनेजर नीरज झा, टैक्स दरोगा नरसिंह चौबे, वाहिद, रोहित, अविनाश, राहुल, विजय चौरसिया एवं नगर परिषद बक्सर के अन्य कर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है