मासूम बच्ची से हैवानियत करने वाला दुष्कर्मी गिरफ्तार

बक्सर : बिहार में बक्सरके डुमरांवमें कोरानसराय थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव में एक मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में कोरानसराय पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर महिला थाना सुपुर्द कर दिया है. आरोपी कोरानसराय निवासी विकास कुमार मिश्रा बताया जाता है. ... एसडीपीओ केके सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2019 7:06 PM

बक्सर : बिहार में बक्सरके डुमरांवमें कोरानसराय थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव में एक मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में कोरानसराय पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर महिला थाना सुपुर्द कर दिया है. आरोपी कोरानसराय निवासी विकास कुमार मिश्रा बताया जाता है.

एसडीपीओ केके सिंह ने बताया कि इस मामले में बक्सर के महिला थाना में पीड़ित के परिजनों ने मामला दर्ज कराया है. मामला दर्ज होने के बाद आरोपी को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर महिला थाना के हवाले कर दिया. सूत्रों की मानें तो मासूम के मेडिकल जांच के बाद आरोपी पर पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दायर किया गया है. कोरानसराय पुलिस ने बताया कि घटना सात फरवरी की शाम की बतायी जाती है. जब बच्ची बाजार से सामान खरीद कर घर वापस लौट रही थी, इसी दौरान आरोपी ने बच्ची को सुनसान जगह पर ले जाकर घटना को अंजाम दिया. देर तक बच्ची घर नहीं लौटी तो परिजनों की चिंता बढ़ गयी. सुनसान जगह पर रोते देख परिजन उसे घर ले गये.

जब बच्ची ने इस घटना की जानकारी दी तो घर में कोहराम मच गया. लोक-लाज के डर से परिजनों ने इस घटना को दबाये रखा. जब बच्ची की हालत बिगड़ने लगी तो इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर-दबोचा.