बक्सर में पाटलिपुत्रा-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के एसी बोगी पर पथराव

बक्सर : दानापुर-पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलखंड के डुमरांव और बक्सर स्टेशन के बीच लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के एसी बोगी पर शरारती तत्वों ने शनिवार की दोपहर पथराव किया. जिससे एसी के कई कांच टूट गये. हालांकि, घटना में किसी यात्री की जख्मी होने की सूचना नहीं है. अचानक हुए पथराव से यात्री दहशत में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2018 4:13 PM

बक्सर : दानापुर-पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलखंड के डुमरांव और बक्सर स्टेशन के बीच लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के एसी बोगी पर शरारती तत्वों ने शनिवार की दोपहर पथराव किया. जिससे एसी के कई कांच टूट गये. हालांकि, घटना में किसी यात्री की जख्मी होने की सूचना नहीं है. अचानक हुए पथराव से यात्री दहशत में आ गये और सीट के नीचे दुबक गये. यात्रियों ने ट्रेन में एस्कॉर्ट कर रही एस्कॉर्ट पार्टी को तत्काल सूचना दी. जिसके बाद एस्कॉर्ट कर रहे जवानों ने इसकी सूचना कंट्रोल को दी. सूचना मिलते ही आरपीएफ के जवान घटना की जांच में जुट गये. साथ ही शरारती तत्वों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दिया. वहीं, पथराव के बाद शरारती तत्व भागने में सफल रहे.

बताया जा रहा है कि शनिवार की दोपहर पाटलिपुत्रा से चल कर लोकमान्य तिलक तक जाने वाली पाटलिपुत्रा-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस जैसे ही डुमरांव स्टेशन से आगे बढ़ी तो इसी बीच शरारती तत्वों ने लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के एसी बोगी पर पथराव करना शुरू किया. पत्थर की आवाज सुनकर यात्री सहम गये. इसके बाद यात्री सीट के नीचे बैठ गये. इसी बीच एसी बोगी का कांच टूट गया. यात्रियों ने इसकी सूचना एस्कॉर्ट पार्टी को दिया. सूचना मिलते ही अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया. आनन-फानन में अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गये. आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट चंद्रमोहन मिश्रा ने बताया कि पाटलिपुत्रा-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में पथराव की सूचना मिली है. मामले की जांच की जा रही है. शरारती तत्वों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि एक टीम का गठन कर आसपास के इलाके में छापेमारी की जा रही है.