बक्सर : सड़क हादसे में मौत के बाद आक्रोशितों ने 50 से अधिक वाहनों के शीशे फोड़े

आरा (बक्सर) : भोजपुर जिले के कोईलवर- छपरा मुख्य मार्ग पर चनपुरा गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को ठोकर मार दिया, जिससे बाइक सवार की मौत मौके पर ही हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक भाग निकला. घटना से गुस्साये लोगों ने कोईलवर- छपरा मुख्य मार्ग को जाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2018 7:44 AM
आरा (बक्सर) : भोजपुर जिले के कोईलवर- छपरा मुख्य मार्ग पर चनपुरा गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को ठोकर मार दिया, जिससे बाइक सवार की मौत मौके पर ही हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक भाग निकला.
घटना से गुस्साये लोगों ने कोईलवर- छपरा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और लगभग 50 से उपर वाहनों के शिशे फोड़ दिये. रविवार को भी अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया. इससे स्पष्ट होता है कि छपरा की तरफ से आने वाले ट्रक ने ही बाइक सवार में धक्का मार दिया, जबकि प्रशासन की ओर से ट्रकों को वन वे कर रोक दिया गया है.
बाद में द्वय पदाधिकारियों ने समझा कर लोगों को शांत कराया और यातायात को बहाल कराया. मृतक की पहचान बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा गांव निवासी स्व सुखदेव सिंह के पुत्र उमेश सिंह के रूप में हुई.