प्रेम-प्रसंग में ममेरे भाई ने युवक का गला दबा कर गंगा नदी में फेंका

बक्सर : प्यार में पागल ममेरे भाई ने अपने ही रिश्ते में भाई की गला दबा कर हत्या कर दी और उसे गंगा नदी में फेंक दिया. मामला जिला के कोरानसराय थाना क्षेत्र का है. इस संबंध में तीन अक्टूबर को कोरानसराय थाना में मामला दर्ज कराया गया था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2018 6:17 PM

बक्सर : प्यार में पागल ममेरे भाई ने अपने ही रिश्ते में भाई की गला दबा कर हत्या कर दी और उसे गंगा नदी में फेंक दिया. मामला जिला के कोरानसराय थाना क्षेत्र का है. इस संबंध में तीन अक्टूबर को कोरानसराय थाना में मामला दर्ज कराया गया था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कांड का उद्भेदन कर दिया है. घटना के अनुसंधान में पुलिस को कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आये. पुलिस ने युवक के हत्या के मामले में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया.

एसडीपीओ केके सिंह ने इस घटना का खुलासा करते हुए बताया कि कोरानसराय के कमधरपुर गांव निवासी राजेंद्र पासवान के पुत्र सुनील पासवान की हत्या में उसकी पत्नी और ममेरे भाई ओझाबराव गांव निवासी छोटक पासवान के पुत्र सतेंद्र पासवान का हाथ सामने आया है. जबकि, इस मामले में एक अन्य की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. एसडीपीओ ने बताया कि 12 सितंबर को सतेंद्र पासवान अपने रिश्तेदार सुनील पासवान को कोरानसराय बाजार बुलाया और बाइक पर बैठा कर बक्सर ले आया. शाम के वक्त बक्सर घूमने के बाद उसे लेकर यूपी के बलिया चला गया.

इस दौरान सतेंद्र का एक और मित्र भी शामिल था. तीनों बलिया से चले और रास्ते में सोन-गंगा लाइन होटल में खाना खाने के लिए रुके. वहीं, सतेंद्र ने सुनील को खिला कर शराब पिलायी और बाइक पर बैठा कर चला पड़ा. रास्ते मे सतेंद्र व एक अन्य ने सुनील का गला दबाकर वीर कुंवर सिंह पुल से गंगा नदी में धकेल दिया. उस दौरान गंगा नदी में बाढ़ जैसी स्थिति बनी थी. ऐसी हालत में शव का मिलना नामुमकिन है. जब काफी दिनों तक सुनील घर लौट कर नहीं आया तो तीन अक्टूबर को सुनील के पिता राजेंद्र पासवान ने कोरानसराय थाने में आवेदन देकर अपहरण का मामला दर्ज कराया था. आरोपित ने पुलिस के समक्ष हत्या किये जाने की बात स्वीकार कर ली है.