Buxar News: मारपीट व पथराव में 12 लोग जख्मी, जाम की सड़क

स्थानीय थाना क्षेत्र के नगर पंचायत में डीजे बजाने को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट की गयी

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | March 24, 2025 9:57 PM

ब्रह्मपुर

. स्थानीय थाना क्षेत्र के नगर पंचायत में डीजे बजाने को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट की गयी. दोनों गुटों के बीच पत्थरबाजी की घटनाएं भी हुई. जिसमें दोनों गुटों के तकरीबन एक दर्जन लोग घायल हो गए. घटना के विरोध में एक गुट के समर्थकों ने ब्रह्मपुर थाना मोड़ के समीप सड़क जाम कर दी. जिस कारण तकरीबन ढाई घंटे तक आवागमन बाधित रहा. घटना की सूचना मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ अफाक अंसारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. इसके कुछ ही समय बाद जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य भी पहुंच गये. स्थिति पर नियंत्रण को लेकर मौके पर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं. जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक शुभम् आर्य दोनों पक्षों को समझाते हुए शांति बहाल करने के प्रयास में जुटे हैं. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. बताया जाता है कि स्थानीय थाना क्षेत्र के नगर पंचायत में पहले डीजे बजाने को लेकर दो गुटों में बवाल हो गया. सुबह बात इतनी बढ़ गयी कि देखते ही देखते दोनों गुटों के बीच मारपीट होने लगी. इस बीच कुछ लोग पत्थर लेकर आ गए. फिर एक-दूसरे पर जमकर पथराव करने लगे. इसमें एक दर्जन लोग घायल हो गए. दो गुटों का मामला होने के चलते बगेन थाना व स्थानीय पुलिस कैंप कर रही हैं, एक गुट द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया हैं. पुलिस को दिए आवेदन में कहा गया है कि एक लड़के का बर्थ डे पार्टी थी. जिसे लेकर रविवार की रात परिवार के लोगों ने घर में डीजे बजा रहे थे. जिसे लेकर मोहल्ले के रहने वाले दूसरे गुट के लोगों ने इसका विरोध किया. इस बात पर दोनों पक्षों में बहस होने लगी. बीच में आकर मोहल्ले के लोगों ने दोनों पक्षों का समझौता करा दिया था. लेकिन रविवार की सुबह फिर दोनों गुटों के बीच टकराव हो गया. एक गुट के द्वारा कहा जा रहा है कि यदि रात में ही पुलिस इस मामले को लेकर कार्रवाई की गयी होती तो दोबारा इस तरह की घटना नहीं हुआ होता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है