बिहार : डुमरांव में सरेआम अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली, स्थिति गंभीर

डुमरांव:बिहार के डुमरांव में एनएच 84 भैंसहा पुल के समीप सरेआम बाईक सवार अपराधियों ने व्यवसायी की गोली मार जख्मी कर दिया और घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. जख्मी व्यवसायी का इलाज बक्सर में चल रहा है. यह वाक्या बुधवार की शाम पांच बजे की बतायी जाती है. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2017 8:54 PM

डुमरांव:बिहार के डुमरांव में एनएच 84 भैंसहा पुल के समीप सरेआम बाईक सवार अपराधियों ने व्यवसायी की गोली मार जख्मी कर दिया और घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. जख्मी व्यवसायी का इलाज बक्सर में चल रहा है. यह वाक्या बुधवार की शाम पांच बजे की बतायी जाती है. इस घटना की पुष्टि नया भोजपुर ओपी थाना ने की है. जख्मी व्यवसायी नया भोजपुर के रामेश्वर चैरसिया के पुत्र प्रदीप कुमार चैरसिया बताया जाता है.

मिली जानकारी के अनुसार व्यवसायी दाल का बड़ा कारोबारी है. वह व्यापार के सिलेसिले में बक्सर तगादा करने गया था. बक्सर से बाइक द्वारा अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान भैंसहा पुल के समीप घात लगाए अपराधियों ने व्यवसायी को गोली मार पैसों से भरा बैंग छिनने का असफल प्रयास किया. राहगीरों के शोरगुल मचाते ही अपराधी फरार हो गये. राहगीरों ने जख्मी के मोाबाइल से तत्काल इसकी सूचना परिजनों को दी. परिजनों द्वारा जख्मी को बक्सर ले जाया गया. इस घटना के बाद एनएच 84 सहित परिजनों के बीच अफरा-तफरी मची हुई है.

ये भी पढ़ें… मंडल कारा में बंदी की मौत पर हंगामा