बिहार: शादीशुदा महिला को ब्लैकमेल करना चाय वाले को पड़ गया भारी, झांसा देकर बुलाया और पति से करवा दी पिटाई

बिहार के भागलपुर में एक शादीशुदा महिला को ब्लैकमेल करना मोतिहारी के युवक को महंगा पड़ गया. युवक ने महिला को मिलने के लिए बुलाया तो उसका सामना महिला के पति से हो गया. महिला के पति ने उस युवक को जमकर पीटा. जानिए पूरा मामला...

By Prabhat Khabar Print Desk | June 2, 2023 3:12 PM

भागलपुर में एक महिला को ब्लैमेल करने वाला व्यक्ति ये सोच भी नहीं पाया होगा कि जिस युवती को कमजोर समझकर वो ब्लैकमेल कर रहा है वो इतनी होशियारी से उसका शिकार कर लेगी कि वो हवालात पहुंच जाएगा. ऐसी ही एक घटना भागलपुर में घटी जहां मोतिहारी के रहने वाले युवक को झांसा देकर महिला ने बुलाया और अपने पति के हाथों जमकर पिटाई करवा दी. आरोपित युवक चाय की दुकान चलाता है. उसे हवाई अड्डा बुलाकर उसकी पिटाई करवा दी गयी.

ब्लैकमेलर जाल में फंसा

तिलकामांझी थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा में एक महिला को ब्लैकमेल कर मिलने के लिए बुलाने वाले युवक को लोगों ने पकड़ लिया. ब्लैकमेल करने के आरोप में उसकी जमकर पिटाई की गयी. उसे तिलकामांझी पुलिस को सौंप दिया गया. वहीं मामले में किसी भी प्रकार का लिखित आवेदन नहीं मिलने के बाद पुलिस ने आरोपित युवक से बांड भरवाया और फिर उसे छोड़ दिया. मोतीहारी जिले के मुनचुन कुमार के रूप में आरोपित की पहचान हुई है.

मोतिहारी से आकर भागलपुर में चाय दुकान खोल लिया

तिलकामांझी थाना के पुलिस पदाधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार मोतीहारी जिला का रहने वाला युवक मुनचुन कुमार पिछले कुछ महीनों से नीलकंठ नगर कॉलोनी की रहने वाली एक विवाहिता महिला से फोन पर बातचीत कर रहा था. भागलपुर आकर तिलकामांझी में ही उसने अपनी एक चाय दुकान खोल ली और यहीं रहने लगा. इधर महिला ने उससे जब बातचीत करना बंद कर दिया तो मुनचुन कुमार ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.

Also Read: बिहार: भागलपुर में एयरपोर्ट का मुद्दा फिर गरमाया, भाजपा नेताओं ने बताया क्या है बड़ी अड़चन और इसका समाधान..
हवाई अड्डा मिलने बुलाया.. 

युवक की हरकतों से महिला तंग आ चुकी थी. इधर चाय वाले सनकी ने देर शाम को महिला को हवाई अड्डा में मिलने के लिए बुलाया. उसे ब्लैमेल करने लगा. महिला ने इस बात की जानकारी अपने पति को दे दी. ब्लैकमेलर ने ये सोचा भी नहीं होगा कि वो अपने पति से ये बात बता देगी. उसकी हिम्मत से अंजान होकर वो उक्त जगह पर पहुंच गया.

ब्लैकमेलर को महिला के पति ने पकड़कर पीटा

वहीं महिला के साथ हवाई अड्डा पहुंचे उसके पति ने युवक को पकड़ कर उसकी धुनाई शुरू कर दी. यह देख पति के कुछ परिचितों ने भी उसकी जमकर पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया. तिलकामांझी थानाध्यक्ष एसआइ सुशील राज ने बताया कि पकड़े गये लड़के के विरुद्ध किसी भी प्रकार का लिखित आवेदन थाना को नहीं दिया गया है. पकड़े गये युवक को पीआर बांड भरवा कर छोड़ दिया गया.

Next Article

Exit mobile version