बिहटा गांव में घास का बोझा लेकर आ रहे युवक की करेंट के चपेट में आने से मौत
सदर प्रखंड के बिहटा गांव में बधार से घास लेकर आ रहे एक युवक करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी.
शेखपुरा. सदर प्रखंड के बिहटा गांव में बधार से घास लेकर आ रहे एक युवक करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान बिहटा गांव निवासी स्व कपिल यादव के 30 वर्षीय पुत्र मधु यादव के रूप में की गई है. इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि गांव के मिल्की खंधा से वह घांस का बोझा सिर पर लेकर आ रहे थे. इसी दौरान बिजली खम्भे के पास युवक का बोझा बिजली खम्भे के सहारे के लिए खींचे गए तार से सट जाने के कारण वह करंट के संपर्क में आकर गिर पड़ा. जिससे आसपास खेती कर रहे ग्रामीणों ने देखा. जहां से उठा कर चिकित्सक के पास ले जाया गया. लेकिन युवक दमतोड़ चूका था. घटना के बाद मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया. मृतक दो बच्चों के पिता हैं. जिनमें एक दो वर्ष और एक एक साल का बालक बताया गया है. इधर, इस घटना को लेकर औधे पंचायत की मुखिया नविता शर्मा ने गहरी शोक संवेदना जाहिर की है. इसके साथ ही ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से सहायता राशि मुहैया कराने की मांग की है. जिससे की मृतक की विधवा और दो बच्चों का भरण पोषण संभव हो सके. शव को जब्त कर हथियावां थाना पुलिस ने उसे सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
संवाददाता शेखोपुरसराय. नगर पंचायत शेखोपुरसराय के सुगिया गांव में बिजली चोरी के मामले में विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है. सुगिया निवासी जवाहर शर्मा के द्वारा तार में टेपिंग कर अवैध रूप से बिजली उपयोग करने की सूचना कनीय अभियंता नेशर अहमद को मिली. सूचना के आधार पर विभागीय टीम ने गांव में छापेमारी की. जहां मौके पर ही बिजली चोरी करते हुए जवाहर शर्मा पकड़ा गया. विभाग ने अवैध उपभोग का आकलन करते हुए उस पर 94,823 का जुर्माना लगाया है. इसके साथ ही कनीय अभियंता ने स्थानीय थाने में बिजली चोरी के मामले में प्राथमिकी दर्ज करा दी है. विभाग ने स्पष्ट किया है कि बिजली चोरी करने वालों पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.
07.बिजली चोरी करते पकड़े जाने पर 94,823 का जुर्माना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
