पटना से ककोलत जा रहे दो युवक हादसे में जख्मी

पटना से ककोलत जलप्रपात घूमने जा रहे दो युवक एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए.

By SANTOSH KUMAR SINGH | May 18, 2025 9:19 PM

सिलाव. पटना से ककोलत जलप्रपात घूमने जा रहे दो युवक एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा बिहार शरीफ-राजगीर फोरलेन पर सिलाव हाई स्कूल मोड़ के पास उस वक्त हुआ, जब तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. बाइक पर सवार दोनों युवक शिवम कुमार और अनुराग कुमार इस टक्कर में बुरी तरह जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को तत्काल सिलाव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें पावापुरी अस्पताल रेफर कर दिया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. घायल युवकों में से एक पटना का निवासी बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार, फोरलेन पर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना इस तरह की घटनाओं का प्रमुख कारण बनता जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है