एक पखवारा पहले फरार हुई दो किशोरियां अलीगढ़ से बरामद
जिले के एक गांव से 15 दिन पहले फरार हुई दो किशोरियों को करंडे थाना पुलिस यूपी के अलीगढ़ से बरामद कर लिया है.
शेखपुरा. जिले के एक गांव से 15 दिन पहले फरार हुई दो किशोरियों को करंडे थाना पुलिस यूपी के अलीगढ़ से बरामद कर लिया है. बरामद की गई दोनों किशोरी आपस में सहेली बतायी गयी है. अलीगढ़ से बरामद दोनों किशोरी को पुलिस निगरानी में मंगलवार को यहां लाया गया. बरामद दोनों किशोरी को पुलिस के द्वारा कोर्ट के समक्ष बयान कलमबद्ध कराने की कार्रवाई की गयी. इस बाबत करंडे थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि बीते पखवारे बरामद किशोरियां के परिजनों ने स्थानीय थाना में अपनी बच्ची को गायब होने से संबंधित एक लिखित आवेदन दिया था. जिसमें उल्लेख किया था कि वे दोनों घर से चेवाडा बाजार जाने के लिए बोलकर घर से निकली थी. लेकिन उस दिन वापस नहीं लौटी. काफी खोजबीन के बाद भी जब दोनों सहेली नहीं मिली तो थाना पुलिस से गुहार लगाई. जिसके आधार पर स्थानीय थाना में अज्ञात के विरुद्ध अपहरण की एक प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले की जांच के अनुसंधान के क्रम में दोनों के मोबाइल के टावर लोकेशन के आधार पर अलीगढ़ में होने का पता चला. उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही थाने में तैनात पुलिस सब इंस्पेक्टर निखिल भास्कर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम को अलीगढ़ भेजा गया. अलीगढ़ जिला के सोरोन थाना पुलिस के सहयोग से दोनों को सकुशल बरामद किया गया. उन्होंने कहा कि घर में मां-पिता द्वारा किसी बात को लेकर डांट फटकार लगाए जाने के कारण दोनों गुस्से में घर से फरार हो गई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
