चंडी में जमीन जालसाजी कर बेचने के मामले में दो लोग गिफ्तार
चंडी में जमीन खरीदने वाले सावधान हो जाये यहां एक ही जमीन को जालसाजों द्वारा कई लोगो को बेच दिया जा रहा है जिससे मेहनत और हक़ की कमाई लूट जा रही है
चंडी. चंडी में जमीन खरीदने वाले सावधान हो जाये यहां एक ही जमीन को जालसाजों द्वारा कई लोगो को बेच दिया जा रहा है जिससे मेहनत और हक़ की कमाई लूट जा रही है ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है चंडी की पूर्व प्रमुख वसुंधरा कुमारी ने थाना में आवेदन देकर कही है कि खाता संख्या 218 खसरा संख्या 884 एराजी 2.118 डिसमिल तथा खाता संख्या 216, खसरा 885 एराजी 0.172 डिसमिल जमीन साकिन मौजा दस्तूरपर 28 नवंबर 22 को अपने पति पूर्व मुखिया दिनेश प्रसाद ने गौड़ापर निवासी राजनारायण कुमार उर्फ राजू से 20 लाख रुपये में खरीदा था. जब जमीन घेराबन्दी के लिए गए तो अशोक कुमार एवं उसका पुत्र दीपक कुमार व्यवधान डालने लगा. उसके बाद जब जमीन के बारे में पता लगाया तो पता चला कि राजनारायण कुमार उर्फ राजू, शारदा देवी, अशोक कुमार एवं अशोक कुमार का पुत्र दीपक कुमार ने आपस मे मिलीभगत कर उस जमीन का इस्तेमाल जालसाज एवं फरेब कर मेरे पति से 20 लाख रुपये ठगने के लिए किया है इन सभी ने मिलकर एक ही जमीन को घाल मेल कर दो बार खरीद बिक्री किया. थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने कहा कि आवेदन पर करवाई करते हुए इस मामले में राजनारायण कुमार उर्फ राजू को झारखंड के बड़का काना तथा अशोक कुमार को भसीन बिगहा से गिफ्तार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
