ऑपरेशन प्रहार के तहत दो साइबर ठग रंगे हाथ गिरफ्तार

कतरीसराय थाना पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत बड़ी सफलता हासिल की है. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो साइबर ठगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | May 17, 2025 9:19 PM

बिहारशरीफ. कतरीसराय थाना पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत बड़ी सफलता हासिल की है. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो साइबर ठगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. ये ठग विभिन्न राज्यों में लोगों को ऑनलाइन ठगी का शिकार बना रहे थे. उनके पास से साइबर अपराध में उपयोग होने वाले कई महत्वपूर्ण उपकरण बरामद किए गए हैं. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से पांच मोबाइल फोन, दो वाई-फाई डिवाइस, तीन बैंक पासबुक, दो एटीएम कार्ड और चार पेज की ऑर्डर शीट जब्त की है, जिसमें ग्राहकों के मोबाइल नंबर, नाम और पते दर्ज हैं. ये दस्तावेज ठगी के नेटवर्क का अहम सुराग माने जा रहे हैं. गिरफ्तार साइबर ठगों की पहचान बरीठ गांव निवासी रजनीश प्रसाद के 20 वर्षीय पुत्र रवि कुमार और नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बरनावां गांव निवासी धर्मेन्द्र प्रसाद के 19 वर्षीय पुत्र निकुंज कुमार के रूप में की गई है. बरामद मोबाइल फोन की जांच करने पर यह खुलासा हुआ है कि इनके खिलाफ विभिन्न राज्यों में साइबर ठगी से संबंधित प्राथमिकी दर्ज हैं. थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी ने जानकारी दी कि गिरफ्तार युवकों के साथ अन्य कुछ आरोपी मौके से फरार हो गए, लेकिन उन्हें चिन्हित कर लिया गया है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. ठगी में प्रयुक्त मोबाइल नंबरों की लोकेशन ट्रेस कर संबंधित नेटवर्क की गहराई से जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है