जिले में अलग-अलग जगहों पर डूबने से दो बच्चों की मौत

जिले में अलग-अलग जगहों पर पानी में डूबने से दो बालकों की मौत हो गई. इस घटना के बाद मृतकों के परिवार वालों के बीच कोहराम मच गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | April 21, 2025 9:17 PM

शेखपुरा. जिले में अलग-अलग जगहों पर पानी में डूबने से दो बालकों की मौत हो गई. इस घटना के बाद मृतकों के परिवार वालों के बीच कोहराम मच गया. पहली घटना जयरामपुर थाना के उखदी गांव की है. जहां गांव के दक्षिण दिशा में अवस्थित एक ईंट चिमनी भट्ठे के समीप गड्ढे में जमा पानी में गिरने से एक 11 वर्षीय बालक आकाश कुमार की मौत हो गई. बालक गांव के बबलू चौधरी का पुत्र बताया गया है.वहीं, दूसरी घटना नगर थाना क्षेत्र के शेखपुरा शहर स्थित गिरिहिंडा मुहल्ले में पानी से भरे शौचालय के खुले टंकी में गिरने से एक 10 वर्षीय बालक आशीष कुमार की मौत हो गई. मृतक मुहल्ले के निवासी सुरेश साव का पुत्र बताया गया है. घटना के बाद मुहल्ले में मातम पसर गया. इस बाबत जयरामपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि बालक अपने दोस्तों के साथ बीती शाम घर से खेलने निकला था. उसी क्रम में उसका पैर पानी से भरे गड्ढे में जा गिरा. जिसके कारण उसकी मौत हो गई. काफी खोजबीन के बाद ग्रामीणों ने बालक के शव को गड्ढे से निकाला. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुंचकर मृतक के शव को जब्त किया. साथ ही घटना के संबंध में एक यूडी केस अंकित कर शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. मृत बालक आकाश कुमार आठवीं कक्षा का छात्र बताया गया है. उधर शहर के गिरिहिंडा मुहल्ले में शौचालय के खुले पानी से भरे टंकी में बालक आशीष कुमार के गिरने के बाद स्थानीय लोगों द्वारा उसे टंकी से निकालकर अचेतावस्था में इलाज हेतु सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बालक को मृत घोषित किए जाने के बाद उसके शव को परिवार के लोग अपने साथ लेते गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है