संगतपर मुहल्ले में ट्रैक्टर का डाला पलटने से जुड़वा भाई दबे, एक की मौत

सोहसराय थाना क्षेत्र के संगतपर मोहल्ला में ईंट से लदे ट्रैक्टर का डल्ला पलटने से रास्ते से जा रहे जुड़वा भाई पिता के साथ ईंट से दब गए. इस घटना में एक भाई की मौत हो गई. जबकि हादसे में पिता सूरज कुमार व एक अन्य पुत्र दिव्यांशु कुमार जख्मी हो गए .

By Prabhat Khabar Print | May 20, 2024 9:04 PM

बिहारशरीफ. सोहसराय थाना क्षेत्र के संगतपर मोहल्ला में ईंट से लदे ट्रैक्टर का डल्ला पलटने से रास्ते से जा रहे जुड़वा भाई पिता के साथ ईंट से दब गए. इस घटना में एक भाई की मौत हो गई. जबकि हादसे में पिता सूरज कुमार व एक अन्य पुत्र दिव्यांशु कुमार जख्मी हो गए . मृतक सूरज कुमार का 4 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार है . प्रियांशु और दिव्यांशु दोनों जुड़वा भाई है. सोहसराय थाना क्षेत्र के एमपी गली निवासी बलराम रजक , गणेश यादव व अन्य ने बताया कि मोहल्ले में ट्रैक्टर चालक ईंट उतार रहा था . इसी बीच अचानक डल्ला पलट गया . इसी रास्ते से मोहल्ले निवासी सूरज कुमार अपने दोनों जुड़वा पुत्रों को स्कूल पहुंचाने जा रहे थे .इसी बीच अचानक से ट्रैक्टर का डाला पलट गया. जिसकी चपेट में वे दोनों बच्चों के साथ आये गये. तेज आवाज और चीख पुकार सुन स्थानीय लोग मौके पर पहुंचकर ईंट से दबे तीनों लोगों को बाहर निकाला . इसके बाद इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया . जहां चिकित्सक ने एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया .जख्मी सूरज कुमार अपने जुड़वा बच्चे प्रियांशु और दिव्यांशु को स्कूल पहुंचाने जा रहे थे. तभी यह हादसा हुआ .घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही सोहसराय थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि घटना में एक बच्चे की मौत हुई है. मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम करा कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है . ड्राइवर की तलाश पुलिस कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version