आइसीटी लैब से युक्त स्कूलों के शिक्षकों का प्रशिक्षण आज से
जिले के 61 आईसीटी लैब से युक्त स्कूलों के शिक्षकों को बेहतर पठन-पाठन के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है. विशेष रूप से जिन स्कूलों के आईसीटी लैब बुट मॉडल से संचालित हैं, उनके शिक्षकों को संबंधित कंपनी के द्वारा आठ दिनों का प्रशिक्षण दिया जायेगा.
बिहारशरीफ. जिले के 61 आईसीटी लैब से युक्त स्कूलों के शिक्षकों को बेहतर पठन-पाठन के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है. विशेष रूप से जिन स्कूलों के आईसीटी लैब बुट मॉडल से संचालित हैं, उनके शिक्षकों को संबंधित कंपनी के द्वारा आठ दिनों का प्रशिक्षण दिया जायेगा. डीपीओ एसएसए के द्वारा सभी ऐसे स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी कर अपने-अपने विद्यालय से प्रशिक्षण के लिए चार-चार शिक्षकों को नामित करने का निर्देश दिया गया है. इन विद्यालयों के शिक्षकों को कंपनी के द्वारा रिफ्रेशर ट्रेनिंग देकर उनकी कार्यक्षमता को बेहतर बनाया जायेगा. डीपीओ एसएसए ने बताया कि जिले में बुट मॉडल के आईसीटी लैब का संचालन एम/एस एक्स्ट्रा मार्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा किया जा रहा है. कंपनी के प्रतिनिधि के द्वारा संबंधित विद्यालय के शिक्षकों को विद्यालय अवधि में ही आठ कार्य दिवसों तक रिफ्रेशर प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस प्रशिक्षण में शिक्षकों का शामिल होना अत्यंत आवश्यक है इसलिए सभी प्रधानाध्यापक शिक्षकों को निर्धारित अवधि में ऑनलाइन प्रशिक्षण में शामिल करायें. शिक्षकों का यह प्रशिक्षण कुल 40 घंटे के लिए होगा. जिले में अधिष्ठापित आईसीटी लैब (बुट मॉडल):-
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
