टोटो चालक हत्याकांड का खुलासा, पत्नी व बेटा ने ही करायी हत्या
टोटो चालक हत्या कांड का पुलिस ने उद्भेदन किया है़ पत्नी एवं पुत्र ने ही संपति को लेकर बदमाशों द्वारा 10 हजार रूपया का सुपारी देकर लेकर 40 वर्षीय टोटो चालक धर्मवीर यादव को निर्मम हत्या कराई गई थी़
हिलसा (नालंदा). टोटो चालक हत्या कांड का पुलिस ने उद्भेदन किया है़ पत्नी एवं पुत्र ने ही संपति को लेकर बदमाशों द्वारा 10 हजार रूपया का सुपारी देकर लेकर 40 वर्षीय टोटो चालक धर्मवीर यादव को निर्मम हत्या कराई गई थी़ गुरुवार को प्रेस वार्ता करते हुए प्रभारी डीएसपी रंजन कुमार ने बताया की चंडी थाना क्षेत्र के हथकट्टा मोड मुख्य मार्ग पर रेहटी बारा मोड के समीप 27 मार्च को अपराधियों ने गोपी विगहा निवासी निवासी धर्मवीर कुमार को सर, कंधा, सीना में चार गोली मारकर निर्मम हत्या कर दिया गया था़ इस मामले में तकनीकी और मानवीय अनुसंधान से इस मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया़ गिरफ्तार अभियुक्त में पटना जिला के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के नियामतपुर गांव निवासी सत्यप्रकाश भारती, एवं नालंदा जिले के छबीलापुर थाना क्षेत्र के केसरी बिगहा गांव निवासी निवासी धीरज कुमार,अरवल जिला के करपी थाना क्षेत्र के परियार गांव निवासी विवेक उर्फ सिन्नू कुमार है, जो दोनों वर्तमान में पटना जिले के मसौढ़ी थाना क्षेत्र में किराए पर रहता है़ धीरज कुमार एवं विवेक उर्फ सिन्नू के आपराधिक इतिहास पाया गया है़ पुलिस ने शूटर के पास से बुलेट बाइक और तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं. उन्होंने बताया कि पति-पत्नी के बीच संपत्ति को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था जिसका मामला हिलसा न्यायालय में 2012 से चल रहा था. उसी समय से धर्मवीर की पत्नी मनीता देवी अपने बेटे और बेटियों के साथ बख्तियापुर में रहती है. पुत्र भी अपने पिता का हिस्सा की सम्पति अपने नाम करने के लिए पिता को दबाव वनाता था़ वह भी चाहता था कि किसी तरह उसके पिता की मौत हो जाए जिसके बाद सारी संपत्ति मालिक बन जाए़ हालांकि धर्मवीर अपने बेटे को कई बार अपने साथ रहने के लिए कहते थे़ लेकिन बेटा पिता के बजाय मां के साथ ही रहता था़ 27 मार्च को हिलसा कोर्ट तारीख पर से घर लौटते समय पत्नी एवं पुत्र ने शूटर के लिए लाइन की भूमिका निभाई कर गोली मारकर निर्मम हत्या करा दी थी़ इस हत्याकांड में शामिल मुख्य शूटर धीरज कुमार मृतक के दामाद का भाई है जिसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है़ इस मामले में पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें तीन लोगों गिरफ्तार किया गया है़ फिलहाल महिला एवं उसका पुत्र दोनों फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है़ छापेमारी टीम में चंडी थाना अध्यक्ष सुमन कुमार,चंडी अंचल निरीक्षक सत्यम चंद्रवंशी, डीआईयू नीरज कुमार, दरोगा सद्दाम हुसैन, प्रिंसिदिप, सतीश कुमार, मिथिलेश कुमार, सिपाही पप्पू कुमार, हरेंद्र कुमार सन्नी सौरभ सहित सशस्त्र बल शामिल थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
