साइबर ठगी में संलिप्त तीन लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार
बजाज फाइनेंस कंपनी के नाम पर सस्ते ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराने के लालच देकर ठगी करने बाले तीन लोगो को बरीठ गांव से वुघवार देर शाम को गिरफ्तार किया गया है.
By AMLESH PRASAD |
December 4, 2025 10:39 PM
...
कतरीसराय. बजाज फाइनेंस कंपनी के नाम पर सस्ते ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराने के लालच देकर ठगी करने बाले तीन लोगो को बरीठ गांव से वुघवार देर शाम को गिरफ्तार किया गया है. थानाघ्यक्ष घर्मेन्द्र कुशवाहा ने बताया कि गुप्त सूचना मिला था कि बरीठ गांव स्थित कदहर खंधा में कुछ साइबर ठग ठगी का धंधा कर रहे हैं. इसी को लेकर जब उक्त स्थान पर छापेमारी किया गया तब साइबर ठगी में संलिप्त तीन लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार लोगों में दो विधि विरुद्ध बालक हैं. जिसमें एक विधि विरुद्ध जो नालंदा जिला के सिलाव थाना क्षेत्र अंतर्गत निजात नगर का है. वहीं दूसरे विधिविरुद्ध स्थानीय थाना क्षेत्र के बरीठ गांव का है. वही एक ठग शेखोपुर थाना के पांची गांव निवासी छोटे लाल प्रसाद के पुत्र प्रताप कुमार है. सभी आरोपी बजाज फाइनेंस कंपनी के तहत सस्ते ब्याज दर पर लॉन देने का प्रलोभन देकर ठगी करते थे. छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपितों के पास से एक छोटा तथा चार बड़ा मोबाइल फोन, साथ ही चार ऑर्डर सिट बरामद किए हैं, जिनका उपयोग साइबर ठगी में किया जा रहा था. पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है तथा इनके गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश भी जारी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि साइबर सेल के शिकायत पोटल पर इन लोगों द्वारा उपयोग किए नंबर पर शिकायत दर्ज है. जिसमें एक शिकायतकर्ता संगीता दिपक आधव अहमद नगर महाराष्ट्र कि है. वहीं दूसरे शिकायतकर्ता का नाम वेस्ट बंगाल निवासी मनोज कुमार है. छापेमारी दल मे थानाघ्यक्ष घर्मेन्द्र कुशवाहा एएसआइ मनीष कुमार, रूदल पासवान, गुरूदेव खडिया समेत पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है