अलग-अलग घटनाओं में 24 घंटे के अंदर डूबने से तीन लोगों की मौत
जिले में पिछले 24 घंटे के अंदर तीन अलग-अलग घटनाओं में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गयी.
शेखपुरा. जिले में पिछले 24 घंटे के अंदर तीन अलग-अलग घटनाओं में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गयी. सोमवार को शेखपुरा-बरबीघा सड़क पर टाटी पुल छिलका पर नहाने के दौरान एक डूबते साथी को बचाने के प्रयास में एक 25 वर्षीय युवक चांदशू कुमार की मौत हो गयी. वहीं, दूसरी घटना चेवाड़ा के छ्ठीयारा गांव में घटी जहां पैर फिसलने के कारण नदी में गिरने से एक 10 वर्षीय बालक मुकेश मांझी के भतीजे की मौत हो गयी. इसी तरह से तीसरी घटना चेवाड़ा के करंडे थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलछी गांव में घटी जहां खलेने से क्रम में एक पांच वर्षीय बालक सागर कुमार की तालाब में डूब जाने से मौत हो गयी. सोमवार को पहली घटना सदर प्रखंड के हथियावां टाटी पुल नदी छिलका पर घटी. जहां नदी में नहाने के दौरान एक युवक डूबने से मौत हो गयी. मृतक सदर प्रखंड के पूर्व पंचायत समिति सदस्य और कामता गांव निवासी मुन्ना सिंह उर्फ मुन्ना मोबाइल का छोटा पुत्र चांद शू बताया गया है. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. मृत युवक जबकि पूरे कामता गांव में मातम पसर गया. युवक के नदी में डूबने की खबर सुनते ही क्षेत्रीय विधायक सुदर्शन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के शव के खोजबीन हेतु पुलिस और प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिया. मृतक दो भाइयों में छोटा भाई था. वह स्नातक का छात्र था. जबकि बड़ा भाई पॉलीटेक्निक की परीक्षा पास करके अन्यत्र किसी कंपनी में जॉब कर रहा है. इस बाबत कामता गांव के समाजसेवी संजय सिंह ने बताया कि मृतक अपने आधा दर्जन दोस्तों के साथ टाटी नदी में नहा रहा था. नहाने के क्रम में गोपाल सिंह का पुत्र पानी के तेज धार में बहने लगा. जिसे बचाने के लिए चांदशु बढ़ा. इस दौरान उसका दोस्त तो बच निकला. लेकिन वह नदी की पानी के तेज धार रहने के कारण डूब गया. युवक का शव को नदी में तलाशने हेतु महाजाल के साथ-साथ दो सरकारी गोताखोरों को लगाया गया. नदी में तेज धार रहने के कारण लोगों को मृतक का शव खोजने में काफी परेशानी हुई. आखिरकार युवक का शव पूरनकामा छठ घाट के नीचे से निकाला गया. घटनास्थल पर आसपास के गांव के हजारों लोगों की भीड़ घंटों जमी रही. इस बाबत थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि मृतक के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है. जिले में पिछले 24 घंटे के अंदर नदी और तालाब में डूबने से तीन लोगों की मौत हो चुकी है. बकरी चराने गये 10 वर्षीय की तालाब डूबने से मौत : चेवाड़ा प्रखंड के छठीयारा गांव में बकरी चराने गया एक 10 वर्षीय बालक पैर फिसलने से तालाब में गिरने के कारण डूबने से मौत हो गयी. मृत बालक गांव के मुकेश मांझी का भतीजा बताया गया है. इस संबंध में परिवार के लोगों ने बताया कि वह गांव से सटे तालाब के समीप बधार में बकरी चराने गया हुआ था. इसी क्रम में वह पैर धोने की नीयत से तालाब के निकट गया जहां उसकी पैर फिसल गयी और वह काल के गाल में समा गया. ग्रामीणों की नजर तब पड़ी तब उसके लाश को निकाला गया. 10 वर्षीय बालक की मौत से परिवार वालों के बीच कोहराम मच गया. खेलने के क्रम में तालाब में गिरा बच्चा : करंडे थाना क्षेत्र के बेलछी गांव में तालाब में डूबने से एक पांच साल के बच्चे की मौत डूबने के कारण हो गयी. तालाब में बालक के डूबने की जानकारी लोगों को तब मिली जब लोग तालाब में बालक का लाश तैरता हुआ पाया. इस संबंध में बताया गया कि किसान सुकेत सिंह का पांच वर्षीय पुत्र सागर कुमार आंगनबाड़ी में पढ़ता है. वह रविवार की शाम को गांव के दक्षिण तालाब की ओर चला गया. जहां वह किसी तरह तालाब में जा गिरा और उसकी मौत हो गई. देर शाम को उस बालक का लाश ग्रामीणों ने तालाब के पानी में तैरते हुए देखा तब उसे बाहर निकला गया. इसकी सूचना परिजनों को मिलने के बाद घर में कोहराम मच गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
