सेविकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

हरनौत प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए चल रहे प्रशिक्षण शिविर रविवार को संपन्न हो गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | May 25, 2025 8:16 PM

बिहारशरीफ. हरनौत प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए चल रहे प्रशिक्षण शिविर रविवार को संपन्न हो गया. प्रशिक्षण का उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्रों को बेहतर बनाना ,बच्चों को पूर्व प्राथमिक शिक्षा की प्रदान करना ,पोषण संबंधी सेवाओं पर जोर देना एवं शिक्षा के साथ पोषण का संबंध था. वहीं सीडीपीओ सीमा कुमारी ने बताई की प्रशिक्षण दो फेज में दी गई. पहला फेज 19 से 22 जबकि दूसरा फेज 22 से 25 मई तक चला. जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र के महिला प्रवेशिका एवं ब्लॉक कोऑर्डिनेटर ने प्रशिक्षण दी. उन्होंने बताया कि बच्चों की शुरुआती 6 वर्षों में पोषण के साथ-साथ पढ़ाई की आवश्यकता है. साथ ही बच्चों की पोषण पर ध्यान देने की आवश्यकता है. इसके साथ ही विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने की आवश्यकता है. मौके पर बड़ा बाबू संतोष कुमार , एलएस रेणू कुमारी, आंगनबाड़ी सेविका संघ के अध्यक्ष बबीता कुमारी, उपाध्यक्ष शिम्पी कुमारी, सुनीता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है