जान देने के लिए चलती ट्रेन के नीचे कूदा युवक, बच गयी जान
किऊल-गयाजी रेलखंड पर स्थित शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर बीती रात्रि एक 23 वर्षीय युवक जान देने की नियत से चलती ट्रेन के नीचे कूद गया.
शेखपुरा. किऊल-गयाजी रेलखंड पर स्थित शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर बीती रात्रि एक 23 वर्षीय युवक जान देने की नियत से चलती ट्रेन के नीचे कूद गया. ट्रेन के नीचे अज्ञात युवक के कूदते ही स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर अफरातफरी मच गयी. ट्रेन के प्लेटफॉर्म से पार होते ही स्टेशन पर तैनात जीआरपी थाना के पुलिसकर्मी दौड़े हुए घटनास्थल पर पहुंचे और घटना के दौरान ट्रेन के नीचे दोनों रेल पटरियों के बीच फंसे युवक को अचेतावस्था में रेलवे पटरी से निकालकर फौरन सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इस बाबत जीआरपी थाना शेखपुरा के थानाध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि घायल युवक अत्महत्या करने की नियत से इस रेलखंड से होकर रात्रि 10.30 बजे गुजरने वाली गयाजी-किऊल पैसेंजर के शेखपुरा स्टेशन के निकट पहुंचने के दौरान चलती ट्रेन के आगे जा कूदा. उन्होंने कहा कि घटना के समय बड़ी संख्या में लोग इस माजरा को देखकर हतप्रभ हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक काफी देर से प्लेटफार्म संख्या एक पर बैठकर ट्रेन का इंतजार कर रहा था. थानाध्यक्ष ने कहा कि चलती ट्रेन के आगे कूदते ही ट्रेन के झटका से युवक दोनों पटरी के बीच जा गिरा. जिसके कारण वह दोनों रेल पटरियों के बीच गैप में फंस गया. कुछ देर बाद ही ट्रेन स्टेशन पर नवादा की ओर से रुकी. ट्रेन के रुकते ही पुलिसकर्मी उसे ट्रेन के नीचे से घायलावस्था में निकाला और फौरन सदर अस्पताल पहुंचाया. इस बाबत जीआरपी थान अध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद ने बताया कि युवक विक्षिप्त प्रतीत होता है. इलाज के दौरान होश आने के बाद वह खुद को यूपी के पीलीभीत शहर का रहने वाला बता रहा हैं. उन्होंने कहा कि घायल युवक को गंभीरावस्था में हायर सेंटर पावापुरी रेफर किया जा रहा है. युवक की पहचान नहीं हो पायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
