सिलाव. नालंदा थाना क्षेत्र के माहुरी गांव में एक गर्भवती महिला बोरसी तापने के दौरान आग लग गई जिससे चेहरा से नीचे शरीर बुरी तरह जल गया, आस पास के लोगों द्वारा किसी तरह से सिलाव प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, पीड़िता के मामी सुनैना देवी ने बताया मौसम कुमारी जिसकी शादी नवादा जिले के नरहट गांव में हुआ था. तीन माह से अपनी मां के घर माहुरी में रहती है. सात माह के गर्भवती भी है, घर में सभी लोग आग ताप रहे थे. तभी एकाएक कपड़े में आग लग गई, सभी बुझाते बुझाते चेहरा छोड़ पूरा शरीर जल गया. हम सभी लोग जख्मी को लेकर सिलाव प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया है, जहां महिला की स्थिति ठीक नही होने के कारण बिहारशरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
