गोड़ीहारी की घटना पर विश्वकर्मा समाज में आक्रोश

नवादा जिले के रोह थाना क्षेत्र के गोड़ीहारी गांव में ग्रामीण चिकित्सक 45 बर्षीय अशोक मिस्त्री की वीभत्स तरीके से की गई हत्या की घटना पर विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी विकास समिति की शेखपुरा इकाई ने कड़ी भर्त्सना की है.

शेखपुरा.नवादा जिले के रोह थाना क्षेत्र के गोड़ीहारी गांव में ग्रामीण चिकित्सक 45 बर्षीय अशोक मिस्त्री की वीभत्स तरीके से की गई हत्या की घटना पर विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी विकास समिति की शेखपुरा इकाई ने कड़ी भर्त्सना की है. इसके साथ ही इस घटना में शामिल अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है. इसके साथ ही पीड़ित परिवार को 25 लाख रूपये की राशि मुआवजा के तौर पर देने की मांग की है. इस सम्बन्ध में विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी विकास समिति के जिला अध्यक्ष शंकर विश्वकर्मा और जिला सचिव मुरारी कुमार शर्मा ने कहा कि नवादा जिले में घटी यह घटना बेहद शर्मनाक है और यह दर्शाता की अपराधियों को मनोबल बेहद बड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि अगर इस घटना में शामिल लोगों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी नहीं होती है तो समाज के लोग सडकों पर उतरने को मजबूर होंगे. उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा बढ़ई समाज के लोगों के उपर लगातार हत्या की घटनाएं सामने आ रही है. इस पर सरकार को सोचने की जरूरत है. अपराधियों हत्या कर उसके शव को बधार में जला दिया. शव के जले अवशेष मिलने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हैं.वहीं,इस घटना से विश्वकर्मा समाज के लोगों के बीच भारी रोष व्याप्त हो गया हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SANTOSH KUMAR SINGH

SANTOSH KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >