बिहारशरीफ. भारत सरकार के पशुपालन और डेयरी विभाग के संयुक्त सचिव आरएस सिन्हा द्वारा नालंदा जिला भ्रमण के दौरान जिला के विभिन्न संस्थानों एवं कार्यालयों का निरीक्षण किया गया. संयुक्त सचिव के बिहारशरीफ आगमन पर जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ रमेश कुमार, नालंदा द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर जिला पशुपालन पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में स्वागत किया गया. संयुक्त सचिव द्वारा राजकीय पशु चिकित्सालय, बिहारशरीफ का निरीक्षण किया गया. आई एल आर में रखे गये टीकौषधि के निरीक्षण के क्रम में शीत शृंखला संधारण की सुनिश्चित रखें जाने के उद्देश्य से टीकौषधि वायल को देखा गया. सचिव ने निःशुल्क औषधि की उपलब्धता और वितरण का जायजा लिया गया. पशु चिकित्सालय में पैथोलॉजिकल लैब के संचालन पर जोड़ देते हुए इसे सुदृढ़ करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया गया. नालंदा डेयरी के भ्रमण के क्रम में दुग्ध संग्रहण, विपणन, गुणवत्ता नियंत्रण, भविष्य की चुनौतियों के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने की समीक्षा की गई. मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी अरविंद कुमार एवं दल द्वारा दुग्ध संग्रहण एवं प्रोसेसिंग प्लांट के विभिन्न संयंत्रों को दिखाया गया. सचिव ने प्लांट में स्थापित गुणवत्ता नियंत्रण संयंत्रों को देखकर संतोष व्यक्त किया गया और अन्य डेयरी में भी ऐसे प्रयोगशाला स्थापित करने की बात कही गई. उन्होंने डेयरी सहकारी समिति के माध्यम से रोग नियंत्रण, टीकाकरण और पशुपालक जागरूकता अभियान चलाने के लिए डेयरी और जिला पशुपालन को मिलकर काम करने का निर्देश दिया गया. जिला पशुपालन पदाधिकारी द्वारा इसके लिए शीघ्र ही अभियान चलाने का आश्वासन दिया गया. डिवॉर्मिंग योजना, मस्टाइटिस नियंत्रण के लिए संयुक्त अभियान चलाकर किसानों को जागरूक करने का निर्णय लिया गया. संयुक्त सचिव द्वारा अनुदान प्राप्त लेयर फ़ार्म का निरीक्षण करने के आदेश के आलोक में गिरियक प्रखंड के पहलुआ गांव में सिंटू कुमार द्वारा स्थापित 5000 अंडा प्रतिदिन उत्पादन क्षमता के फ़ार्म का निरीक्षण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
