परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय रहा हावी

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, राजगीर में परीक्षा पे चर्चा का सफल आयोजन नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन पराक्रम दिवस के अवसर पर शुक्रवार को किया गया.

राजगीर. पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, राजगीर में परीक्षा पे चर्चा का सफल आयोजन नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन पराक्रम दिवस के अवसर पर शुक्रवार को किया गया. विदित है कि परीक्षा पे चर्चा प्रधानमंत्री का बहुत ही महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है. गत कई वर्षों से प्रधानमंत्री जी बोर्ड एवं वार्षिक परीक्षाओं से पूर्व छात्रों से बातचीत कर परीक्षा के दौरान छात्रों को होने वाले तनावों से बचने के लिए वार्तालाप करते है. परीक्षा पर चर्चा से पूर्व विद्यालयों में कई तरह के कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं जैसे विद्यालय में पोस्टर बनाओ, लघु नाटिका, कविता पाठ एवं निबंध लेखन आदि का आयोजन किया गया. उसी क्रम में शुक्रवार को पराक्रम दिवस के अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जो ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित था. इस प्रतियोगिता में पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, पीटीजेएम सरस्वती विद्या मंदिर, सैनिक स्कूल, कैंब्रिज स्कूल, डीएवी, माउंट लिट्रा स्कूल, मानस भूमि विद्यालय, ऑल सेंट्स स्कूल, आर डी एच सीनियर सेकेंडरी स्कूल और डॉ. भीम राव अम्बेडकर आवासीय विद्यालय के 100 छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. दो समूह में प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. छठी से आठवीं समूह प्रथम स्थान चार विद्यार्थियों आयशा सिद्दीकी डी ए वी, केंद्रीय विद्यालय, राजगीर के जिनीशा सिन्हा, सन्नी कुमार ,अंशुमान राज, द्वितीय स्थान पर आदर्श ,राजनंदनी, शौर्य कुमार साव के वि राजगीर तथा उजमा इकबाल डीएवी वही तृतीय स्थान में कृति डीएवी, आराधना सिंहा एवं प्रतिभा भारती केन्द्रीय विद्यालय राजगीर ने प्राप्त किया जबकि नवीं से बारहवीं ग्रुप में सैनिक स्कूल के आरव कुमार मिश्रा और पीयूष राज ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय राजगीर के सक्षम कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इस अवसर पर प्राचार्य विवेक किशोर ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दी. प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रमाणपत्र और ””””””””””””””””स्वदेशी”””””””””””””””” पुस्तक से सम्मानित किया गया. वरिष्ठ शिक्षिका डॉ. किरण पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापित किया. इस अवसर पर विद्यालय शिक्षक अरुण कुमार, आनंद कुमार सिंह, विक्रम कुमार, रजत रंजन सिंह, गौरव कुमार व अन्य शिक्षक उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SANTOSH KUMAR SINGH

SANTOSH KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >