शेखपुरा. नंदवंशी चेतना मंच के तत्वावधान में भारत रत्न से सम्मानित बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर जिले के गिरिहिंडा चौक के समीप स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धापूर्वक उन्हें याद किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मंच से जुड़े कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और कर्पूरी ठाकुर के विचारों को नमन किया. इस संबंध में जानकारी देते हुए संघ के प्रदेश महासचिव सतीश कुमार विद्यार्थी ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर ने अति पिछड़ा और पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देकर समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का ऐतिहासिक कार्य किया. शिक्षा मंत्री रहते हुए उन्होंने मैट्रिक परीक्षा में अंग्रेजी विषय की बाध्यता समाप्त कर दी, जिससे बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को शिक्षा से जुड़ने का अवसर मिला. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के लिए कर्पूरी ठाकुर द्वारा किए गए कार्य सदैव स्मरणीय रहेंगे. कार्यक्रम में युवा जिला अध्यक्ष संदीप कुमार, मनोज ठाकुर, संतोष कुमार, रंजीत कुमार, गणेश ठाकुर, चंदन कुमार, राजकुमार, भोला कुमार, गोपाल कुमार, जतन कुमार, शशिकांत कुमार, टिंकू कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
