अस्मिता चैंपियनशिप में बिहार की बेटियों की धाक, 10 पदक जीतकर लौटीं विजेता
कोलकाता में आयोजित अस्मिता ईस्ट जोन महिला भारोत्तोलन चैंपियनशिप में बिहार की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन कर राज्य का मान बढ़ाया है.
राजगीर. कोलकाता में आयोजित अस्मिता ईस्ट जोन महिला भारोत्तोलन चैंपियनशिप में बिहार की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन कर राज्य का मान बढ़ाया है. प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली सभी महिला वेटलिफ्टरों के राजगीर पहुंचने पर बिहार भारोत्तोलन संघ द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया. यह सभी प्रतिभाशाली खिलाड़ी राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में नियमित प्रशिक्षण प्राप्त करती हैं. इसका परिणाम पदकों की बरसात के रूप में सामने आया है. शालिनी कुमारी ने अपने दमदार खेल से दो स्वर्ण पदक जीतकर सबका ध्यान आकर्षित किया है. वहीं जनक नंदनी कुमारी ने एक स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक अपने नाम किया है. कुमकुम कुमारी ने एक स्वर्ण एवं एक रजत पदक हासिल किया है. इसके अलावा श्रेया चंद्रा, विद्या कुमारी और आरुषि कुमारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक-एक कांस्य पदक जीता और बिहार का नाम रोशन किया है. कुल मिलाकर बिहार की इन उभरती प्रतिभाओं ने चैंपियनशिप में चार स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य, कुल दस पदक जीतकर राजगीर खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस और अपनी श्रेष्ठता साबित की है. राजगीर लौटने पर बिहार भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार ओझा ने सभी पदक विजेता खिलाड़ी बेटियों को माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर सम्मानित किया है. उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया सेंटर में मिल रहे वैज्ञानिक प्रशिक्षण और खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत के कारण बिहार का प्रदर्शन लगातार बेहतर हो रहा है. इन उपलब्धियों से प्रदेश के खेल जगत में खुशी की लहर है. सभी को उम्मीद है कि ये बेटियां भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी इसी तरह चमक बिखेरेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
