बिजली की चिंगारी से गेहूं की फसल जलकर राख
प्रखंड के अंदौली गांव में हवा के झोंके से बिजली के शॉर्ट सर्किट होने से गिरी चिंगारी ने विकराल रूप ले लिया.
चेवाड़ा. प्रखंड के अंदौली गांव में हवा के झोंके से बिजली के शॉर्ट सर्किट होने से गिरी चिंगारी ने विकराल रूप ले लिया. इससे 10 बीघे खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी है. खेत में आग लगने की सूचना पर बड़ी संख्यां में लोग आग पर काबू पाने के लिए अथक प्रयास किया. लेकिन तब तक दस बीघे में लगी गेंहू की फसल जलकर रख हो गयी. जिन किसानों के खेत में आग लगके गेंहू की फसलें जलकर नुकसान पहुंचा हैं. उनमें अंदौली गांव निवासी नंदन कुमार, सुनील कुमार सिंह, उदय सिंह, मनोज सिंह, अनिल सिंह, नंदन कुमार, महेश कुमार, रमेश प्रसाद सिंह, तिरपति सिंह, जोगिंदर यादव, चंद्र मौलेश्वर प्रसाद सिंह, रंजीत कुमार सिंह शामिल थे. इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि बिजली की चिंगारी से लगी आग पर ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया. वहीं, फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचकर दमकल कर्मी जहां-तहां आग का धुआं उठ रहा था, वहां पर आग को बुझाया गया. पीड़ित किसानों ने प्रशासन से अगलगी से हुए नुकसान को लेकर मुआवजे की मांग की. इस दौरान अंचलाधिकारी राजेंद्रर कुमार राजीव एवं चेवाड़ा थानाध्यक्ष देव कुमार के साथ-साथ सैकड़ो ग्रामीण लोग मौजूद थे. थ्रेसर से एक लड़की हुई घायल शेखपुरा रेफर चेवाड़ा.अस्थावां गांव में गेहूं की दौनी करने के दौरान थ्रेसर में एक लड़की विनीता कुमारी के सिर का बाल थ्रेसर में फंस जाने से गंभीर रूप से घायल हो गई. इसकी जानकारी देते हुए पीड़ित लड़की के भाई ने बताया गेहूं की बहन थ्रेसर में घानी लग रही थी. इस दौरान उसके सिर का बाल थ्रेसर में फंस जाने के कारण वह घायल हो गई. जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चेवाड़ा में भर्ती कराया गया. वहीं, बेहतर इलाज के लिए उसे चेवाड़ा पीएचसी से शेखपुरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
