घाटकोसुम्भा में बारिश से मौसम हुआ सुहावना

बुधवार को जिले में तेज हवा के साथ कई क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी देखी गई. वहीं घाटकोसुम्भा प्रखंड में बारिश से मौसम बेहद सुहाना हो गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | May 21, 2025 9:42 PM

शेखपुरा. बुधवार को जिले में तेज हवा के साथ कई क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी देखी गई. वहीं घाटकोसुम्भा प्रखंड में बारिश से मौसम बेहद सुहाना हो गया. हालांकि, इसके बावजूद मौसम की मिजाज में किसी प्रकार का बड़ा बदलाव नहीं देखा गया तापमान अन्य दिनों की तरह ही उमस भरा बना रहा. जिले का अधिकतम तापमान बढ़ते हुए 38.6 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया. हालांकि इस दौरान चलने वाले पूर्वा हवा से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली. मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आने वाले 5 दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा. तापमान में किसी खास बड़े उतार चढ़ाव की संभावना नहीं है. मौसम विभाग इस हल्के बूंदाबांदी को मानसून के पहले वाली प्री मानसूनी बारिश बता रहा है. इस दौरान भी लोगों को सतर्क रहने की अपील की जा रही है. बारिश के दौरान लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने और खुले खेत खलिहान में नहीं रहने की सलाह दी जा रही है. मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार दोपहर बाद लगभग 3 बजे गरज चमक के साथ बारिश और मेघ गर्जन वज्रपात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया. इस दौरान मौसम विभाग द्वारा 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी चेतावनी जारी की गई .लेकिन भविष्यवाणी के विपरीत बारिश का कहर देखने को नहीं मिला लोगों को तेज हवा और वज्रपात का सामना भी नहीं करना पड़ा. इससे लोगों ने राहत की सांस ली. हालांकि कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी से लोगों को गर्मी से तत्काल राहत मिली. लेकिन उसके बाद उमस भरी गर्मी सतना शुरू कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है