राजगीर में राज्यस्तरीय खरीफ मौसम कृषि सांख्यिकी प्रशिक्षण 12-13 अगस्त को

शहर के श्री कृष्णा पैलेस में कृषि वर्ष 2025-26 के अंतर्गत खरीफ मौसम से संबंधित कृषि सांख्यिकी की राज्य स्तरीय वार्षिक आवृतिचर्या-सह-प्रशिक्षण का आयोजन 12-13 अगस्त 2025 को किया जायेगा.

By AMLESH PRASAD | August 9, 2025 10:00 PM

राजगीर. शहर के श्री कृष्णा पैलेस में कृषि वर्ष 2025-26 के अंतर्गत खरीफ मौसम से संबंधित कृषि सांख्यिकी की राज्य स्तरीय वार्षिक आवृतिचर्या-सह-प्रशिक्षण का आयोजन 12-13 अगस्त 2025 को किया जायेगा. इस दो दिवसीय कार्यक्रम में राज्य स्तर के वरीय पदाधिकारी, कृषि विभाग के विशेषज्ञ एवं विभिन्न जिलों के कृषि सांख्यिकी अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी होगी. प्रशिक्षण का उद्देश्य खरीफ फसल से संबंधित सांख्यिकीय आंकड़ों के संकलन, विश्लेषण और रिपोर्टिंग प्रणाली को सुदृढ़ करना है, ताकि राज्य स्तर पर कृषि योजनाओं के निर्माण एवं क्रियान्वयन में सटीक आंकड़ों का उपयोग हो सके. कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को नवीनतम सर्वेक्षण पद्धतियों, डेटा संकलन में आधुनिक तकनीक के प्रयोग, उपग्रह आधारित फसल आकलन एवं डिजिटल रिपोर्टिंग प्रक्रिया की जानकारी दी जायेगी. डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा, कृषि मौसम पूर्वानुमान, वर्षा एवं मिट्टी की स्थिति, बीज, खाद और सिंचाई के आंकड़ों के साथ-साथ फसल उत्पादन का सही मूल्यांकन करने की तकनीक पर विशेष सत्र आयोजित होंगे. प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान एवं कौशल का उपयोग जिला एवं राज्य स्तर पर खरीफ फसलों की वास्तविक स्थिति जानने और नीतिगत निर्णय लेने में किया जायेगा. उन्होंने बताया कि राज्य के कृषि विकास में सांख्यिकीय आंकड़ों की अहम भूमिका को देखते हुए यह आयोजन अत्यंत महत्वपूर्ण है. उम्मीद है कि इस प्रशिक्षण से कृषि सांख्यिकी कार्यों की सटीकता, पारदर्शिता और प्रभावशीलता में उल्लेखनीय सुधार होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है