केमिस्ट्री में टॉप करने वाले विद्यार्थी हुए सम्मानित
इंटर परीक्षा के केमिस्ट्री विषय में शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया.
संवाददाता बरबीघा. इंटर परीक्षा के केमिस्ट्री विषय में शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया.विद्यार्थियों को कोचिंग के संचालक गौतम कुमार के द्वारा मेडल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.नगर क्षेत्र के सकलदेव नगर मोहल्ला में संचालित आईआईई केमेस्ट्री प्वाइंट में मंगलवार को समारोह का आयोजन किया गया था.कोचिंग के संचालक गौतम कुमार ने बताया कि इस वर्ष भी इंटर के केमिस्ट्री विषय में 100% बच्चों ने सफलता अर्जित किया.कोचिंग की छात्रा सायना फलक 94 अंक प्राप्त कर संस्थान की सबसे टॉपर छात्रा रही.इसके अलावा आदर्श कुमार- 92,रौशनी कुमारी-92, कशिश कुमारी-89, सतीश चौधरी-89, कशिश कुमारी 89,समीर कुमार-88, विकाश कुमार-87, आशिका कुमारी-87, काजल कुमारी-86 अंक प्राप्त कर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. कोचिंग संचालक ने बताया कि इस बार कुल 600 से अधिक विद्यार्थियों ने उनके कोचिंग में केमिस्ट्री विषय की पढ़ाई की थी. इसमें से सभी ने सफल होकर 100% रिजल्ट की परंपरा को बरकरार रखा है.
यह सफलता विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम का नतीजा है.उन्होंने सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर कोचिंग में पढ़ने वाले कुछ छात्र-छात्राओं ने कहा कि केमिस्ट्री वैसे तो बहुत ही कठिन विषय मान जाती है. लेकिन गौतम सर के पास पढ़कर यह विषय उतना ही आसान हो जाता है. वहीं गौतम कुमार ने कहा कि अगर हमारे संस्थान में विद्यार्थी नियमित रूप से पढ़ाई करते रहें तो कमजोरी से कमजोर विद्यार्थी भी केमिस्ट्री में फेल नहीं करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
