पूरे विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की घोर समस्या : राकेश
राजद विधायक राकेश कुमार रौशन ने महागठबंधन के नेताओं की मौजूदगी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया.
इसलामपुऱ राजद विधायक राकेश कुमार रौशन ने महागठबंधन के नेताओं की मौजूदगी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान विधायक राकेश कुमार रौशन ने कहा कि पूरे बिहार में भीषण गर्मी पड़ रही है. और भीषण गर्मी के चलते गांव एवं शहरों में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है. पेयजल समस्या के निदान के लिए राज्य सरकार को जो पहल करना चाहिए वह पहल नहीं हो रहा है. जिससे आम लोगों में काफी आक्रोश है. पेयजल का जो महत्वपूर्ण साधन है वह नल – जल है , और नल – जल की इतनी स्थिति खराब है कि पूरे इसलामपुर मे लगभग 113 स्थानों पर नल – जल और 184 चापाकल खराब है. जिसकी सूची प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया है. और एकंगरसराय सराय प्रखंड में 209 चापाकल खराब है. साथही कई स्थानों पर मरम्मति कार्य नहीं होने की वजह से नल – जल चालू नही हो सका है. अगर दोनों प्रखंडों मे जल्द ही नल-जल एवं चापाकलों को मरम्मत कर चालू नहीं किया गया, तो पूरे विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की घोर समस्या उत्पन्न हो जाएगी. सरकार ने कहा था कि अप्रैल माह मे पेयजल समस्या को दूर कर दिया जाएगा, लेकिन सरकार द्वारा अभी तक इसे दुरुस्त नहीं किया गया है. जब हमलोग इन सब समस्या को पदाधिकारियों के समक्ष उठाते है , तो हम लोग की बातों को सुना नहीं जाता है. पी०एच०ई०डी० के कार्यपालक अभियंता फोन तक नहीं उठाते हैं. आगामी 15 दिनों के अंदर पूरे विधान सभा क्षेत्र मे जितने भी खराब चापाकल एवं नल – जल है , अगर मरम्मत कर अविलम्ब चालू नहीं किया गया तो हमलोग आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे. विधायक ने किसानों को बिजली समस्या पर कहा कि बिजली विभाग के पदाधिकारी का कहना है कि इसलामपुर एवं एकंगरसराय प्रखंड मे अभी तक किसानों को हमने 40 प्रतिशत बिजली पहुंचाने का काम किया है. जो सच्चाई से परे है. सच में देखा जाए तो मात्र 25 प्रतिशत भी पूरे विधानसभा क्षेत्र में काम नहीं हुआ है. जो कि राज्य सरकार का टारगेट है कि जुलाई तक पूरा कार्य करना है, अगर इस मौसम में भी किसानों को बिजली नहीं मिलती है तो खेती एवं सिंचाई कैसे होगी ? विधायक ने कहा कि सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना थी कि जो भूमिहीन है उसे 5 डिसमिल जमीन का पर्चा देंगे. इसलामपुर प्रखंड में 267 और एकंगरसराय में 290 भूमिहीनों को सी०ओ० और भूमि सुधार उपसमाहर्ता के द्वारा पर्चा बांटा गया था. अधिकारी गरीब भूमिहीनों को तो पर्चा दे देती है, लेकिन उन लोगों को जमीनों पर कब्जा नहीं दिला पाती है. ज्यादातर वैसे जमीनों पर दबंगों का कब्जा है. जिसको सरकार बेदखल कराने में विफल साबित हो रही है. हमलोगो की मांग है कि जिन लोगों को पर्चा मिला है. उन लोगों को जमीन पर कब्जा दिलाया जाए. विधायक ने कहा कि अभी आवास सर्वे का काम चल रहा है. जिसमें बहुत सारी शिकायतें मिल रही है। लोगों को चयनित का प्रक्रिया चल रहा है। उसमें आवास सहायक और बिचौलिया द्वारा मोटी रकम वसूला जा रहा है. वही भाकपा माले के अंचल सचिव उमेश पासवान ने कहा कि आज की वर्तमान सरकार में अफसर शाही एवं भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. कोई भी सरकारी कार्यालय में बिना पैसा का एक भी काम नहीं होता है. इस अवसर कम्युनिस्ट पार्टी के अंचल सचिव अनिल कुमार यादव विधायक प्रतिनिधि उपेंद्र यादव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सर्वेश कुमार ,सत्येंद्र नारायण यादव, सुनील शर्मा समेत कई लोग उपस्थित थे।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
