पीएम आवास ग्रामीण योजना के 506 लाभुकों को मिली घर की चाबी
बुधवार को एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में 506 लाभुकों को ग्रामीण आवास योजना के तहत घर की चाबी प्रदान की गई. इसके अलावा, 11160 लाभुकों को पक्का मकान बनाने के लिए पहली किस्त की राशि 40-40 हजार रुपये उनके खाते में हस्तांतरित की गई. जिला स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम में डीएम शशांक शुंभकर ने लाभुकों को घर की चाबी का प्रतीकात्मक रूप से प्रदान किया. इसके अलावा, 5 लाभुकों को डीएम द्वारा वर्क ऑर्डर भी दिया गया.
बिहारशरीफ. बुधवार को एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में 506 लाभुकों को ग्रामीण आवास योजना के तहत घर की चाबी प्रदान की गई. इसके अलावा, 11160 लाभुकों को पक्का मकान बनाने के लिए पहली किस्त की राशि 40-40 हजार रुपये उनके खाते में हस्तांतरित की गई. जिला स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम में डीएम शशांक शुंभकर ने लाभुकों को घर की चाबी का प्रतीकात्मक रूप से प्रदान किया. इसके अलावा, 5 लाभुकों को डीएम द्वारा वर्क ऑर्डर भी दिया गया. इस योजना के तहत 2024-25 में जिले के 17 हजार से अधिक गरीबों को पक्का मकान बनना है. इसमें से 5274 लोगों को पहले की पहली किस्त की राशि घर बनाने के लिए खाते में भेज दी गई है. शेष 12 हजार में से 11160 लाभुकों को पहली किस्त प्रदान की गई है. लाभुकों को बताया गया है कि शर्तों के अनुसार घर बनाने पर ही अगली किस्त की राशि खाते में भेजी जाएगी. सरकार दी गई राशि का इस्तेमाल घर बनाने में हर करने का आग्रह किया गया है. ग्रामीण आवास योजना के तहत पक्का मकान बनाने के लिए 1.20 लाख रुपये दी जाती है. शौचालय के लिए अतिरिक्त 12 हजार रुपये दी जाती है. योजना के लाभुकों को तीन किस्तों में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा दी जाती है. पहली किस्त 40 हजार रुपये दी जाती है. पलीथ लेवल तक काम होने पर दूसरी किस्त 40 हजार तो तीसरी और अंतिम किस्त मकान निर्माण पूर्ण होने पर 40 हजार रुपये खाते में भेज दी जाती है. कतरीसराय में महज 11 लाभुक को मिलेगा आवास योजना का लाभ- वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए सबसे अधिक बिहारशरीफ प्रखंड में 2479 और सबसे कम कतरीसराय प्रखंड में महज 11 लाभुकों की सूची बनायी गयी है. कुल 17924 में से 13651 लाभुकों का आधार सीडिंग का कार्य हो गया है. इसमें 12044 लाभुकों को वर्क ऑर्डर भी मिल गया है. अब तक की जांच में 801 लाभुकों का आधार सत्यापन में मिसमैच पाया गया है. वर्ष 2024-25 में प्रखंडवार पीएम आवास ग्रामीण योजना के लिए निर्धारित लक्ष्य प्रखंड-लाभुक बेन-996 बिहारशरीफ-2479 चंडी-1596 थरथरी-873 हिलसा-1382 सिलाव-672 गिरियक-526 नगरनौसा-603 करायपरसुराय-205 एकंगसराय-1338 रहुई-780 अस्थावां-882 नूरसराय-1913 राजगीर-651 परवलपुर-412 हरनौत-1345 बिंद-103 कतरीसराय-11 सरमेरा-12 टोटल-17924
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
