बीस सूत्री की बैठक में मनरेगा, बिजली का उठा मुद्दा
प्रखंड के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फ़ॉर भेजिटेबल के सभागार कक्ष में 20 सूत्री की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता 20 सूत्री अध्यक्ष रविन्द्र कुमार उर्फ सुनील मुखिया ने की़
चंडी. प्रखंड के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फ़ॉर भेजिटेबल के सभागार कक्ष में 20 सूत्री की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता 20 सूत्री अध्यक्ष रविन्द्र कुमार उर्फ सुनील मुखिया ने की़ बैठक में हरनौत विधायक हरिनारायण सिंह भी उपस्थित रहे़ सदस्य मनोज कुमार सिंह के द्वारा रेफरल अस्पताल चंडी में अल्ट्रासाउंड की सुविधा की मांग की गई़ सदस्यों ने कहा अल्ट्रा साउंड नही रहने के कारण मरीजों को काफी परेशानी होती है मरीजों को अल्ट्रा साउंड के लिए बिहार शरीफ या पटना जाना पड़ता है़ इस पर विधायक हरिनारायण प्रसाद सिंह ने अस्पताल प्रभारी डॉ़ परमेश्वर प्रसाद से पूछने पर उन्होंने कहा कि यहां मरीजो देखते हुए अल्ट्रा साउंड लगनी चाहिए़ सदस्यों ने गर्मी को देखते हुए खराब चापकल, नल जल बनवाने की मांग किया। ताकि लोगों को पानी के लिए भटकना न पड़े़ बिजली विभाग में कृषि या ग्रामीण क्षेत्र के ट्रांसफार्मर और टूटे हुए विद्युत पोल तार की मरमती की मांग की गई जिससे किसी तरह के अनहोनी न हो़ सदस्य विजय प्रसाद ने शौचालय में 2 हज़ार रूपया नजायज मांगने की बात कही़ उन्होंने कहा कि अगर किसी बच्ची का शादी होने के बाद मैके के वोटर लिस्ट से नाम काटने के बदले भी पैसा का मांग किया जाता है़ अरौत पंचायत में मनरेगा अंतर्गत कार्य कराया जा रहा है उसका सूची मांगा गया़ बैठक में प्रमुख पिंकू देवी, पूर्व प्रमुख बीस सूत्री सदस्य निशा कुमारी सहित अन्य सदस्य, सीओ मो़ नोमान, बीडीओ राजदेव कुमार रजक थानाध्यक्ष सुमन कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ़ परमेश्वर प्रसाद, पीओ मीना कुमारी, विद्युत जेई मनीष कुमार, पीएचडी जेई शंभु कुमार, एसबीआई शाखा प्रबंधक, पीएनबी शाखा प्रबंधक, जीविका बीपीएम जितेन्द्र कुमार चौरसिया सहित कई विभागीय कर्मी और सदस्य मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
