ससुराल वालों पर विवाहिता को जहर देकर मारने का आरोप

इसलामपुर थाना क्षेत्र के पहाड़ी पर गांव में सोमवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां ससुराल पक्ष पर महिला को जहरीला खाना खिलाने का आरोप लगा है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | May 12, 2025 10:26 PM

सिलाव. इसलामपुर थाना क्षेत्र के पहाड़ी पर गांव में सोमवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां ससुराल पक्ष पर महिला को जहरीला खाना खिलाने का आरोप लगा है. जहर खाने के बाद पीड़िता की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतका की पहचान झारखंड के गिरिडीह निवासी सविता देवी उर्फ कोइली के रूप में हुई है, जिनकी शादी पहाड़ी पर गांव निवासी पिंटू कुमार से हुई थी. जानकारी के अनुसार, पिंटू की यह दूसरी शादी थी. उसकी पहली पत्नी इसलामपुर की रहने वाली थी, जो आपसी विवाद के चलते उसे छोड़ कर चली गई थी. सोमवार को सविता देवी को ससुराल वालों ने खाने में जहर मिलाकर खिला दिया और घटना के बाद सभी लोग घर छोड़कर फरार हो गए. किसी तरह पीड़िता घर से निकलकर सड़क तक पहुँची और सिलाव की ओर जा रहे एक टेंपो को रोककर मदद की गुहार लगायी. टेंपो चालक राजा राम यादव (निवासी हलिमचक, सिलाव) ने मानवीयता दिखाते हुए उन्हें तुरंत एक निजी क्लिनिक पहुंचाया. वहां से उन्हें सिलाव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेजा गया. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. इस संबंध में इसलामपुर थाना पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है