नहर जीर्णोद्धार को लेकर डीएम ने किया निरीक्षण

डीएम आरिफ अहसन द्वारा बरहगैन वितरणी के 0.00 किलोमीटर से 11.5 किलोमीटर तक के पुनर्स्थापन कार्य एवं संरचनाओं के जीर्णोद्वार कार्य को लेकर बरहगैन नहर के 450 मी॰ का निरीक्षण किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 5, 2025 9:47 PM

शेखपुरा.डीएम आरिफ अहसन द्वारा बरहगैन वितरणी के 0.00 किलोमीटर से 11.5 किलोमीटर तक के पुनर्स्थापन कार्य एवं संरचनाओं के जीर्णोद्वार कार्य को लेकर बरहगैन नहर के 450 मी॰ का निरीक्षण किया गया. इस दौरान डीएम ने हर खेत तक सिंचाई का पानी फेज 03 के तहत पुनर्स्थापन कार्य को देखा. इस योजना की प्राक्कलित राशि 87.48 लाख है. नहर का रूपांकित जलश्राव 320 क्यूसेक है तथा नहर का सिंचित क्षेत्र 1340 हैक्टेयर है. इस परियोजना के माध्यम से शेखपुरा के शेखोपुरसराय प्रखंड के साथ-साथ नालंदा जिला के अस्थावां प्रखंड को लाभ होगा तथा 1340 हेक्टेयर में सिंचाई की सुविधा बढ़ेगी.जिला पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण किए गए स्थल पर नहर तल की चौड़ाई 10 मीटर एवं स्लोप 1:1.5 पाया गया जो स्वीकृत प्राक्कलन के अनुरूप है. नहर के पुर्नस्थापन कार्य के उपरांत विगत खरीफ सिंचाई अवधि 2024 में इस नहर से कृषकों को अंतिम छोर तक जलश्राव उपलब्ध कराया गया.इस अवसर पर जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता सुधीर कुमार एवं कई अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है