मां-बेटे की मौत से पूरे परिवार में मचा कोहराम
चेवाड़ा प्रखंड के बेंगुचा गांव निवासी राहुल अपनी मां को इलाज के लिए पटना के आइजीएमएस ले जा रहा था.
शेखपुरा. चेवाड़ा प्रखंड के बेंगुचा गांव निवासी राहुल अपनी मां को इलाज के लिए पटना के आइजीएमएस ले जा रहा था. इसके लिए वह अपने गांव से चलकर सीएनजी ऑटो से शेखपुरा आ रहा था. इसी दौरान दोनों हादसे का शिकार हो गए और दोनों की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना के बाद घायल राहुल को इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल लाया गया था. लेकिन राहुल की जान को बचाया नहीं जा सका. घटना की खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजन चीत्कार मारकर सदर अस्पताल में रो रहे थे. ईंट-भट्ठे पर जा रही दादी-पोती ने गंवायी जान : चेवाड़ा प्रखंड के महेशपुर गांव निवासी 71 वर्षीय अहिल्या देवी और 18 वर्षीय निशा कुमारी की मौत हो गयी. दोनों रिश्ते में दादी-पोती हैं. इस घटना में मृतक निशा की बहन प्रिया कुमारी और उसका भाई सुमन कुमार भी सवार था. घायल प्रिया ने बताया कि वह अपने दादी और बहन एवं भाई के साथ ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने को जा रहे थे. अचानक जिस ऑटो में सवार थे, वह टकरा गया. उसे कुछ भी पता नहीं है कि आगे क्या हुआ. घटना के बाद सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि वह शेखपुरा सदर प्रखंड के देवले गांव स्थित चिमनी भट्ठा पर मजदूरी करने के लिए जा रहे थे. लेकिन उन्हें क्या पता था कि दादी-पोती जान गंवा बैठेंगे. चालक की बच गयी जान : जिस घटना में ऑटो पर सवार छह लोगों की जान चली गयी. इस हादसे में ऑटो चालक संतोष चौहान की जान बच गयी. घायल ऑटो चालक को गम्भीर रूप से घायल होने पर उसे इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां स्थिति चिंता जनक होने की स्थिति में उसे सघन इलाज के लिए पावापूरी रेफर कर दिया है. इस भयानक घटना में चालक की जान बच जाने को सहसा लोग विश्वास नहीं कर रहे हैं. सिहर उठे घटना देखनेवाले लोग : हाइवा और ऑटो के बीच टक्कर के भयानक हादसे को घटनास्थल पर जिसने भी देखा उसके बदन सिहर उठे. घटना में ऑटो का अगला हिस्सा हाइवा के बुरी तरह धंस गया. घटना के बाद एक घंटों में महिला की लाश ऑटो में चिपट जाने से फंसी रही और ऑटो का चालू रहा. वहीं इस ऑटो से नीचे एक पुरुष और एक महिला एवं एक लड़की की लाश सड़क किनारे नीचे बिखरी पड़ी थी. घटना में एक महिला की आंत फट गयी थी, तो लड़की का सिर में गंभीर चोटें आने से मौत हो गयी थी. वहीं एक पुरुष ऑटो के बाहर गिरा पड़ा था. जबकि ट्रक के नीचे थैला, जूता और भयानक टक्कर के कारण टिफिन में रखा खाना भी घटना स्थल पर बिखरा दिखा. जिसने भी घटना देखा उसका दिल सिहर उठा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
