मुहाने नदी पर पुल का निर्माण कार्य पूरा

हिलसा-नूरसराय मुख्य पथ पर बहुप्रतीक्षित मुहाने नदी पुल अब पूरी तरह बनकर तैयार है. क्षेत्रवासियों के लिए यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, जो आवागमन, व्यापार और सामाजिक जीवन में नया आयाम जोड़ेगा.

By SANTOSH KUMAR SINGH | May 14, 2025 10:25 PM

थरथरी . हिलसा-नूरसराय मुख्य पथ पर बहुप्रतीक्षित मुहाने नदी पुल अब पूरी तरह बनकर तैयार है. क्षेत्रवासियों के लिए यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, जो आवागमन, व्यापार और सामाजिक जीवन में नया आयाम जोड़ेगा. करीब 6 करोड़ रुपये की लागत से बने इस पुल का निर्माण कार्य वर्ष 2020 में आरंभ हुआ था, लेकिन विभिन्न कारणों से निर्माण कार्य बार-बार बाधित होता रहा. वर्ष 2024 में निर्माण कार्य को गति मिली और निर्धारित समय सीमा (सितंबर 2025) से पहले ही यह तैयार हो गया है, जो प्रशासन और ठेकेदार दोनों के लिए एक सराहनीय उपलब्धि मानी जा रही है.अब केवल पुल के उद्घाटन की औपचारिकता शेष है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से जनता की मांग है कि उद्घाटन में अनावश्यक देरी न करते हुए शीघ्र इसे लोकार्पित किया जाए, ताकि जनसुविधा का लाभ समय पर मिल सके. इस पुल के चालू होने से हिलसा, नूरसराय, थरथरी सहित दर्जनों गांवों का सड़क संपर्क बेहतर होगा. खासतौर पर शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार और परिवहन के क्षेत्र में आम जनजीवन को बड़ी सहूलियत मिलने जा रही है. स्थानीय निवासियों में उत्साह चरम पर है, और वे बेसब्री से उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब यह पुल आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. यह केवल एक पुल नहीं, बल्कि क्षेत्रीय विकास की नई राह है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है