प्रखंड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता व विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाया अपना दमखम
प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन बीआरसी वभनबीघा में संपन्न हुआ.
क्विज और विज्ञान प्रदर्शनी का परिणाम इस प्रकार रहा
विज्ञान प्रदर्शनी विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में संभावनाएं विषय में अंकुश कुमार प्रथम प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा, कन्हैया कुमार द्वितीय मध्य विद्यालय धरसेनी, मानसी पाराशर तृतीय उच्च विद्यालय बभनबीघा स्कूल रही. वहीं, कृत्रिम बुद्धिमत्ता में मध्य विद्यालय मालदह की छात्रा सोनाली कुमारी ने पहला, मध्य विद्यालय पांक की छात्रा सुरुचि ने दूसरा और मध्य विद्यालय शेरपर की छात्रा अनिशा कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.क्विज प्रतियोगिता विकसित भारत में नवाचार में उच्च माध्यमिक विद्यालय सर्वा के छात्र अन्वेशना रंजन ने प्रथम, उच्च माध्यमिक विद्यालय बभनबीघा के छात्र अलौकिक रंजन ने दूसरा और उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय पिंजरी की छात्रा सोनम कुमारी ने तीसरा स्थान हासिल किया. जबकि,क्वांटम युग का आगाज में उच्च विद्यालय मालदह के छात्र निखिल कुमार ने प्रथम, उच्च माध्यमिक विद्यालय सर्वा के छात्र स्वप्निल कुमार दितीय और नव उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय कुटौत के छात्र आदर्श कुमार शाही ने तृतीय स्थान हासिल किया.जबकि,कृत्रिम बुद्धिमत्ता में मध्य विद्यालय धरसेनी के प्रिंस कुमार पहला, मध्य विद्यालय गंगटी राखी कुमारी ने दितीय, मध्य विद्यालय बबनबीघा के सौरभ कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
