एनएच-20 के किनारे संदिग्ध स्थिति में मिला युवक का शव
गिरियक थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-20 पर पुरैनी गांव के पास से मंगलवार की सुबह एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है.
बिहारशरीफ. गिरियक थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-20 पर पुरैनी गांव के पास से मंगलवार की सुबह एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. मृतक की पहचान गोविंदपुर प्रखंड के कुदरूचक गांव निवासी 28 वर्षीय विपिन यादव के रूप में की गयी है. इस संबंध में मृतक के परिजन का कहना है कि विपिन यादव अपने घर से सोमवार की संध्या में कोलकाता जाने की बात कहकर निकले थे़ वह कोलकाता में ही रहकर मजदूरी का काम कर रहे थे. मंगलवार की सुबह पुलिस से सूचना मिली कि सड़क हादसे में उनकी मौत हो गयी है. सूचना के उपरांत परिजन बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल पहुंचे तो देखा कि वह मृत पड़े थे़ लेकिन यह बात समझ में नहीं आया कि वे गिरियक कैसे पहुंचे और उन्हें यहां तक लाने वाले कौन था. इधर, गिरियक थानाध्यक्ष श्रीकांत कुमार ने बताया कि राहगीरों से सड़क किनारे शव मिलने की सूचना मिली थी. तत्पश्चात मौके पर पुलिस पहुंची. मृतक युवक के पॉकेट से मिले आधार कार्ड के बाद उसकी पहचान कर परिजनों को इसकी सूचना दी गयी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. उन्होंने बताया कि इस संबंध में आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. शव को मॉडल सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे दाह संस्कार के लिए उनके परिजनों को सौंप दिया गया है़ पुलिस द़वारा पूरे मामले की तफतीश शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
