बिजली के टूटे तार की चपेट में आने से किशोर की मौत

सदर प्रखंड अंतर्गत कुसुंभा थाना क्षेत्र अंतर्गत कृपा बीघा गांव में बिजली का करेंट लगने से एक 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी.

By AMLESH PRASAD | August 19, 2025 10:37 PM

शेखपुरा. सदर प्रखंड अंतर्गत कुसुंभा थाना क्षेत्र अंतर्गत कृपा बीघा गांव में बिजली का करेंट लगने से एक 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान कृपाबीघा गांव निवासी महेश यादव के पुत्र रविश कुमार उर्फ गोलू के रूप में की गयी है. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलने के बाद कुसुंभा थाना पुलिस मृतक का शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दी. इस बाबत थाना अध्यक्ष अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक गांव के दक्षिण दिशा स्थित अपने खेत में लगी धान की फसल देखने जा रहा था. तभी रास्ते में टूटे बिजली के करेंट युक्त तार से शरीर स्पर्श कर गया. जिसके कारण करंट लगने से वह झुलस गया. अचेतावस्था में किशोर को आनन-फानन में ग्रामीणों द्वारा सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक इसी साल मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण हुआ था. दो भाइयों में बड़ा भाई पंकज यादव शेखपुरा शहर के बुद्धौली बाजार निवासी सुबोध यादव की मटोखर गांव में गोली मार कर हत्या किये जाने के मामले में तीन माह से शेखपुरा जेल में बंद है. घटना के बाद परिवार वालों का रोते- रोते बुरा हाल हो गया है. जबकि गांव में मातम पसर गया है. इस बाबत थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस सब इंस्पेक्टर त्रिपुरारी कुमार की निगरानी में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है. इस संबंध में लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. 02. सर्पदंश से किशोरी की गयी जान शेखपुरा. जिले के अरियरी प्रखंड अंतर्गत बेलछी गांव में एक 12 वर्षीय राजनंदनी कुमारी की मौत विषैले सर्प के डसने से हो गयी. मृतका बेलछी गांव निवासी रंजीत मिस्त्री उर्फ सोहराय मिस्त्री की छोटी पुत्री थी. वह आठवीं कक्षा की छात्रा भी थी. ग्रामीणों ने बताया कि बालिका अपने मवेशियों के लिए चारा लाने गांव से पश्चिम बघार गई हुई थी. घास काटने के दौरान विषैले सर्प ने बालिका को डस लिया. उसके बाद बालिका को परिवार वालों ने गांव में ही झाड़ फूंक कराना शुरू कर दिया. हालत में सुधार न आने पर उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा लाया गया. जहां बालिका को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. बालिका को मृत घोषित किए जाने के बाद बाद परिवार में कोहराम मच गया. परिवार के लोगों का रोते-रोते बुरा हाल हो गया. मृतका पांच भाई बहन थी. तीन बहनों में यह सबसे छोटी बहन थी. घटना की सूचना मिलने के बाद गांव में भी मातम पसर गया. मृतका के पिता सोहराय मिस्त्री मजदूरी करके परिवार का भरन पोषण किया करता है. घटना के संबंध में खबर मिलने के बाद अरियरी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृत बालिका के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी. इस बाबत अरियरी थाना अध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक अखिलेश कुमार ने कहा कि घटना के संबंध में लिखित आवेदन मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है