सफाइकर्मियों को 13 महीने से नहीं मिला वेतन

स्वच्छ भारत मिशन और लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत हरनौत प्रखंड के तेलमर पंचायत में निरंतर सफाई कार्य कर रहे सफाई कर्मियों को बीते 13 महीनों से वेतन नहीं मिला है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | May 4, 2025 9:25 PM

बिहारशरीफ. स्वच्छ भारत मिशन और लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत हरनौत प्रखंड के तेलमर पंचायत में निरंतर सफाई कार्य कर रहे सफाई कर्मियों को बीते 13 महीनों से वेतन नहीं मिला है. वेतन न मिलने से नाराज़ सफाई कर्मियों ने रविवार को काम बंद कर पंचायत मुख्यालय के समक्ष जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मी जुगल मांझी, राजेंद्र मांझी और राजीव रविदास ने बताया कि लगातार काम करने के बावजूद उन्हें पिछले 13 महीने से वेतन नहीं मिला है, जिससे वे आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं. उन्होंने पंचायत के संबंधित पदाधिकारियों और स्थानीय मुखिया पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार आवेदन देने और गुहार लगाने के बावजूद उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया. सफाई कर्मियों ने चेतावनी दी कि जब तक वेतन का भुगतान नहीं किया जाता, तब तक वे हड़ताल जारी रखेंगे. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले जिलाधिकारी द्वारा गांव में कैंप लगाकर वेतन भुगतान का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अब तक किसी भी सफाई कर्मी को वेतन नहीं मिला है. स्थानीय निवासी रोहित कुमार ने बताया कि सफाई कर्मियों की हड़ताल के कारण गांव और सड़कों की सफाई ठप हो गई है. कचरे का संग्रह भी बंद हो गया है, जिससे जल्द ही सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी का अंबार लगने की आशंका है. इस मामले में प्रखंड कोऑर्डिनेटर प्रियदर्शी कुमारी ने जानकारी दी कि तेलमर पंचायत में कुल 13 सफाई कर्मी नियुक्त हैं, लेकिन स्थानीय मुखिया की लापरवाही के चलते उनके वेतन का भुगतान नहीं हो पाया है. उन्होंने बताया कि 15 वीं वित्त आयोग के तहत एक वर्ष के लिए वेतन भुगतान की जिम्मेदारी पंचायत के मुखिया को सौंपी गई थी, जिसे अब तक पूरा नहीं किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है