पचरुखिया गांव में अनुसूचित जाति की विशेष शिविर
बुधवार को हिलसा प्रखंड क्षेत्र के कामता अंतर्गत पचरुखिया गांव में बिहार महादलित विकास मिशन अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा डॉक्टर अंबेडकर समग्र सेवा अभियान अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति विशेष शिविर का आयोजन का आयोजन किया गया़
हिलसा (नालंदा). बुधवार को हिलसा प्रखंड क्षेत्र के कामता अंतर्गत पचरुखिया गांव में बिहार महादलित विकास मिशन अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा डॉक्टर अंबेडकर समग्र सेवा अभियान अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति विशेष शिविर का आयोजन का आयोजन किया गया़ शिविर में नालंदा डीडीसी श्रीकांत कुंडेलकर एवं एसडीओ प्रवीण कुमार मौजूद थे। शिविर में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लाभ से वंचित अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के लोग अपना अपना आवेदन संबंधित स्टॉल पर जमा किया़ इस दौरान अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी ब्रजेश कुमार मौर्य ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लोगों को विभिन्न समस्याओं का आवेदन लिया जा रहा है जिसमें विभाग के द्वारा विभिन्न समस्याओं पर पहल किया जाएगा़ शिविर के दौरान ग्रामीणों के द्वारा पचरुखिया गांव में एक पइन पर पुल निर्माण करने का मांग किया गया जिसमें डीडीसी के द्वारा पुल निर्माण कराने का ग्रामीणों का आश्वासन दिया गया़ वही बीडियो अमर कुमार ने बताया कि बुधवार को चिन्हित स्थल पर विशेष विकास शिविर का आयोजित किया गया। इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण लोग मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
