शिवपूजन बने समिति के सदस्य

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के नेतृत्व में राज्यस्तरीय राजनीतिक सलाहकार समिति का गठन किया है जिसमें हिलसा प्रखंड के चिकसौरा थाना क्षेत्र के कोरामा पंचायत के हसनपुर गांव के शिवपूजन सहाय को सदस्य मनोनीत किया गया है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | May 5, 2025 9:49 PM

हिलसा. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के नेतृत्व में राज्यस्तरीय राजनीतिक सलाहकार समिति का गठन किया है जिसमें हिलसा प्रखंड के चिकसौरा थाना क्षेत्र के कोरामा पंचायत के हसनपुर गांव के शिवपूजन सहाय को सदस्य मनोनीत किया गया है. इससे क्षेत्र में कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. मनोनयन पर शिवपूजन सहाय ने प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार,एमएलसी रीना यादव,विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया, प्रखंड अध्यक्ष कुंदन कुमार, युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास कुमार, नगर अध्यक्ष धनंजय कुमार, हिलसा पश्चिमी जिला परिषद के प्रतिनिधि संजय कुमार के प्रति आभार जताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है