ताईक्वांडो चैम्पियनशिप में शेखपुरा ने 27 पदक झटके
लखीसराय के खेल भवन में आयोजित तीन दिवसीय 5 वीं बिहार राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पहले दिन शेखपुरा जिला टीम को एक स्वर्ण सहित 3 पदक पर कब्जा जमाया था.
शेखपुरा. लखीसराय के खेल भवन में आयोजित तीन दिवसीय 5 वीं बिहार राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पहले दिन शेखपुरा जिला टीम को एक स्वर्ण सहित 3 पदक पर कब्जा जमाया था. यह सिलसिला बृहस्पतिवार को भी जारी रहा. इसकी जानकारी ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ शेखपुरा के सचिव कुन्दन कुमार कहा कि स्वर्ण शेखपुरा के खिलाडियों ने अब तक 11 स्वर्ण पदक, 08 रजत और 08 कांस्य पदक पर कब्जा जमाने में सफलता अर्जित की है. इससे खिलाड़ियों में ख़ुशी व्याप्त है. यह चैम्पियनशिप जारी है.शेखपुरा के खिलाड़ियों के और पदक जीतने की उम्मीद बंधी है. इस प्रतियोगिता में शेखपुरा जिले के कुल 68 खिलाड़ी भाग लेने गए हैं. स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी
राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में ऋषिकेश कुमार, सोनाली कुमारी, विश्वजीत कुमार, मानव कुमार, खुशी कुमारी, इशू कुमार, राज रुनझुन, श्रृष्टि गुप्ता, प्रिया कुमारी, संजना भारती,करिश्मा कुमारी का नाम शामिल है.
रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ी
वहीं, इस प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने वालों में आयुषी कुमारी,बर्षा कुमारी, रोहित सैनी, गणेश कुमार, ऋतु कुमारी, अनिकेत कुमार, मुसकान कुमारी, पंकज कुमार , अभिनव कुमार का नाम शामिल है.
इन खिलाड़ियों ने जीता कांस्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
