रेड रन प्रतियोगिता के पुरुष व महिला वर्ग के विजेता जिला स्तरीय मुकाबले के लिए चयनित

राजगीर के गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना द्वारा रेड रन प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को किया गया.

By AMLESH PRASAD | August 11, 2025 10:33 PM

राजगीर. राजगीर के गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना द्वारा रेड रन प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आरआरसी नालंदा की नोडल अधिकारी डॉ कामना, स्पोर्ट्स इंचार्ज डॉ राहुल प्रसाद द्वारा रीबन काटकर किया गया. इस अवसर पर डॉ कामना ने कहा कि युवाओं में एचआइवी (एड्स) के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से समिति द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर रेड रन का आयोजन किया जाता है. इस आयोजन के तहत महाविद्यालयों में पांच किलोमीटर की दौड़ आयोजित की गयी है. महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मुसर्रत जहां के निर्देशन में यह प्रतियोगिता आयोजित की गयी है. इसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक, पियर एजुकेटर एवं सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग के टॉप पांच में विपिन कुमार, रोहित कुमार, चंदन कुमार, मोहित कुमार और सुशील कुमार ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाइ किया है. महिला वर्ग में संध्या कुमारी, गुड़िया कुमारी, काजल कुमारी और जुली कुमारी विजेता बनकर अगले चरण के लिए चयनित हुईं हैं. डॉ कामना ने कहा कि एचआईवी-एड्स एक गंभीर बीमारी है. इससे बचाव के लिए सतर्कता और सावधानी जरूरी है. जागरूकता के माध्यम से ही इसे रोका जा सकता है. उन्होंने युवाओं में मानसिक स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि खेल-कूद व दौड़ जैसी गतिविधियां तनाव दूर करने, मानसिक क्षमता बढ़ाने और सकारात्मक सोच विकसित करने में मदद करती है. यह प्रतियोगिता न केवल शारीरिक फिटनेस बल्कि सामाजिक जागरूकता का भी महत्वपूर्ण माध्यम बनी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है