बच्चों और शिक्षकों से बाल विवाह मुक्त भारत बनाने का लिया संकल्प

बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने राज्य के सभी बाल देखरेख संस्थानों में इस सप्ताह को बच्चों के अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाने की घोषणा की है.

By AMLESH PRASAD | November 18, 2025 10:12 PM

बिहारशरीफ. जिले में 14 से 20 नवंबर 2025 तक बाल अधिकार सप्ताह मनाया जा रहा है. बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने राज्य के सभी बाल देखरेख संस्थानों में इस सप्ताह को बच्चों के अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाने की घोषणा की है. निर्धारित कैलेंडर के अनुसार सप्ताहभर के कार्यक्रम में 14 नवम्बर को बाल अधिकार सप्ताह का शुभारंभ एवं जानकारी सत्र, 15 नवंबर को चित्रकला प्रतियोगिता, 16 नवंबर को निबंध लेखन (विषय : सोशल मीडिया का बच्चों पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव), 17 नवम्बर को पॉक्सो एक्ट पर जानकारी सत्र, 18 नवंबर को क्विज प्रतियोगिता और 20 नवम्बर को पुरस्कार वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल हैं. इसी क्रम में मंगलवार को आइडिया संस्था के कार्यकर्ताओं ने मध्य विद्यालय जोरारपुर, बिहारशरीफ के बच्चों के साथ सप्ताहिक बाल दिवस मनाया. इस अवसर पर खेल-खुद कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा दिखायी. कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को संस्था द्वारा प्रोत्साहित किया गया और सभी बच्चों एवं शिक्षकों से बाल विवाह मुक्त भारत बनाने का संकल्प भी लिया गया. कार्यक्रम में आइडिया संस्था से मंटू कुमार, उज्ज्वल कुमार, विवेक कुमार, गंगोत्री कुमारी और विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद थे. बाल दिवस पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर मनाया जाता है, जो बच्चों के प्रति उनके प्रेम और समर्पण को दर्शाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है