कार दुर्घटना में राजीव की इलाज के दौरान मौत
थाना क्षेत्र के एनएच 431 के दयालपुर के पास मंगलवार की रात को हुई कार दुर्घटना में बुरी तरह जख्मी हुए हुआ था महकार पंचायत के मुखिया कुमार अजय कुमार ने कहा कि सौआ गांव निवासी रामईश्वर प्रसाद के पुत्र राजीव कुमार का पटना के एक निजी क्लिनिक चल रहा था.
चंडी. थाना क्षेत्र के एनएच 431 के दयालपुर के पास मंगलवार की रात को हुई कार दुर्घटना में बुरी तरह जख्मी हुए हुआ था महकार पंचायत के मुखिया कुमार अजय कुमार ने कहा कि सौआ गांव निवासी रामईश्वर प्रसाद के पुत्र राजीव कुमार का पटना के एक निजी क्लिनिक चल रहा था. जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. मंगलवार की रात को अनियंत्रित होकर कार ने पेड़ में टक्कर मारते हुए सड़क किनारे जा गिरा. जिसमें सौआ निवासी विक्की कुमार का मौत मौके पर हो गया था. दूसरी मौत की खबर पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया. रोने की चीत्कार पूरे गांव में मातम पसर गया था. इस गांव में दो दिन में दो अर्थी उठ चुका. जब कि घायल तीसरा व्यक्ति का ईलाज बिहार शरीफ के एक निजी क्लीनिक में चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
