जिले का तापमान 43.7 डिग्री पहुंचा, आज से आंधी- पानी की आशंका

जिला भीषण उष्ण लहर में तप रहा है. तेज धूप और पछुआ हवा के साथ जिले का तापमान शनिवार को 43.7 डिग्री सेंटीग्रेड पहुंच गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | April 26, 2025 10:29 PM

शेखपुरा. जिला भीषण उष्ण लहर में तप रहा है. तेज धूप और पछुआ हवा के साथ जिले का तापमान शनिवार को 43.7 डिग्री सेंटीग्रेड पहुंच गया. दोपहर के समय भीषण उष्ण लहर के कारण जिले का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया. हालांकि, सवेरे में मौसम के ठंडे मिजाज के कारण न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया. लेकिन, दिन निकलने के साथ धूप की चमक के बीच पछुआ हवा से गर्मी के सितम ने लोगों को परेशान कर दिया. सड़कों और बाजारों में दोपहर के समय पूरी तरह बिरयानी देखी जा रही थी. सरकारी कार्यालय में भी लोगों की कम भीड़ देखी जा रही थी. मॉर्निंग रहने के कारण न्यायालय का कार्य समाप्त कर तपती गर्मी के बीच लोग अपने घरों की ओर दौड़ लगाना शुरू कर दिया था. इस बीच बड़ी संख्या में लोग गन्ना के रस और नारियल के पानी पीते हुए देखे जा रहे थे. गर्मी के मार को काम करने को लेकर लोग घरों में कैद रहना ही मुनाफीब समझ रहे थे. हालांकि, मौसम विभाग द्वारा जारी नवीनतम जानकारी के अनुसार रविवार को से जिले के तापमान में कमी की भविष्यवाणी की गई है. रविवार को जिले के सदर प्रखंड में तेज हवा के साथ बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी गई है. जबकि, अगले दिन सोमवार को सदर प्रखंड के साथ-साथ बरबीघा, चेवाड़ा और अरियरी प्रखंड में भी झोंके के साथ हवा और बारिश की भविष्यवाणी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान लोगों को बारिश के समय घरों से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी दी गई है. मौसम का मिजाज अगले तीन दिनों तक बदला बदला सा रहेगा. इस दौरान तापमान में कमी की संभावना जताई गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है